UP Politics: क्या मायावती के भतीजे को रास नहीं आ रही विपक्ष की बात, अखिलेश यादव के रुख का नहीं देंगे साथ?
मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के रुख से अलग चलने का स्पष्ट संदेश दे दिया है. बीएसपी नेता का संदेश विपक्ष की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
UP News: कर्नाटक चुनाव (Karnataka Elections) के रिजल्ट आते ही कांग्रेस को लेकर बीजेपी (BJP) के विरोधियों की राय अचानक बदलने लगी है. बीजेपी के कई बड़े विरोधी दल एक साथ सुर मिलने लगे हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान में कांग्रेस (Congress) को लेकर नरम रुख दिखा है. हालांकि बीएसपी (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को ये रास नहीं आ रहा है.
दरअसल, एक ओर बीजेपी के विरोधियों का रुख कांग्रेस को लेकर नरम पड़ता जा रहा है. दूसरी ओर कांग्रेस की राजस्थान सरकार के कामकाज पर आकाश आनंद ने सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, "राजस्थान में सरकारी स्कूलों के हालात हुए बदहाल, ना शिक्षक,ना बिजली पानी, इमारतें भी हैं बेहाल. 7560 स्कूलों में 1-1 शिक्षक, 1019 स्कूलों में सिर्फ 1 क्लासरूम. 1.36 लाख शिक्षकों के पद खाली और 10 साल में 29 लाख विद्यार्थी बढ़े पर 13 हजार स्कूल बंद हुए."
UP Politics: 2024 चुनाव में सपा के टिकट पर शिवपाल यादव का बड़ा एलान, ममता बनर्जी को लेकर कही ये बात
इन आकंड़ों का दिया हवाला
बसपा नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, "12093 स्कूलों में बिजली नहीं, 4489 स्कूलों में पेयजल सुविधा नहीं, 21268 स्कूलों में मैदान नहीं और 1277 स्कूलों में टॉयलेट नहीं." गौरतलब है कि आकाश आनंद का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी थी. जिसके बाद राज्य में फिर से महागठबंधन की चर्चा तेज हो गई थी.
तब अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ जाने को राजी होते नजर आ रहे थे. उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने के संकेत भी दिए थे. हालांकि सपा प्रमुख के रुख में कर्नाटक चुनाव के बाद ये अचानक बदलाव आया था. इसके अलावा ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर नरम रुख के संकेत दिए हैं. हालांकि अभी इस संबंध में कोई बड़ी कवायद शुरू नहीं हो पाई है.