Mayawati Nephew Wedding: मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी का कार्ड आया सामने, तस्वीरों में देखें कितना है खास
Mayawati Nephew Wedding Card: बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) की 26 मार्च को शादी होने वाली है. इस शादी का कार्ड सामने आया है.
Mayawati Nephew Wedding News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) की शादी 26 मार्च को होने वाली है. इस शादी का कार्ड सामने आया है जो बेहद खास नजर आ रहा है. आकाश आनंद की शादी पूर्व राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य अशोक सिद्धार्थ (Ashok Siddharth) की बेटी प्रज्ञा से तय हुई है. आकाश-प्रज्ञा की शादी के कार्ड में महात्मा बुद्ध की तस्वीर को विशेष स्थान दिया गया है.
अन्य पार्टी के नेताओं को नहीं मिला निमंत्रण
वहीं शादी के कार्ड में सबसे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम दिया गया है. इसके साथ ही आकाश के परिवार और फिर प्रज्ञा के परिवार के नाम लिखा गया है. आकाश-प्रज्ञा की शादी के कार्ड में महात्मा बुद्ध की तस्वीर को विशेष स्थान दिया गया है. बता दें कि आकाश की शादी के निमंत्रण को लेकर पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है. बताया जा रहा है कि आकाश आनंद की शादी में किसी भी अन्य पार्टी के नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है. इस बात की पुष्टि खुद आकाश आनंद के होने वाले ससुर अशोक सिद्धार्थ ने एबीपी गंगा से की थी.
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को भी निमंत्रण
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद 26 मार्च को गुरुग्राम में प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस शादी में बसपा के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, प्रदेश अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. इस शादी में अन्य राजनीतिक दलों के किसी भी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है. वहीं इस शादी में माफिया से नेता बने और उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से पूर्व लोकसभा सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी निमंत्रण भेजा गया है.
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी को मिला अखिलेश यादव का साथ, कहा- विपक्ष की ताकत से डर गई बीजेपी