Akash Anand on Chandrashekhar Azad: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी जोर-शोर से तैयारी कर रही है. बीएसपी ने पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद को राजस्थान चुनाव में प्रचार की कमान सौंपी है. राज्य में प्रचार के दौरान यूपी की पूर्व सीएम के भतीजे आकाश आनद ने कई बार विपक्षियों पर निशाना साधा है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद खासकर उनके निशाने पर रहे हैं. गुरुवार को बीएसपी की संकल्प यात्रा के दौरान आकाश ने एक बार फिर से चंद्रशेखर पर निशाना साधा. इस दौरान आनंद ने कहा कि चंद्रशेखर के काम करने के तरीके के चलते युवाओं को नुकसान पहुंच रहा है. इसके पहले आकाश आनंद ने चंद्रशेखर आजाद को पहचानने से भी इंकार कर दिया था.


जब आकाश आनंद से राजस्थान में दलितों पर हुए अत्याचारों पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन में गिरफ्तार किए गए युवाओं को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चंद्रशेखर पर निशाना साथा. आकाश ने कहा कि बीएसपी का लोगों को न्याय दिलाने का बहुत अलग तरीका है. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जिस स्टाइल से काम करते हैं, उससे हमारे युवाओं को नुकसान पहुंचता है, उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज हो जाते हैं, उन्हें सरकारी नौकरियों में मौके नहीं मिल पाते.


ये सत्ता परिवर्तन की यात्रा- आकाश


जब आकाश से राजस्थान में बीएसपी की संकल्प यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस यात्रा का एक ही उद्देश्य है, वो है सत्ता परिवर्तन. एक बार सत्ता परिवर्तन फिर सामाजिक परिवर्तन. वहीं जब आकाश से पूछा गया कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनी तो वो क्या करेंगे. इस सवाल पर आकाश ने कहा कि सरकार का काम जनता की सेवा करना होता है, बीएसपी राज्य में सरकार बनाने पर जनता की सेवा करेगी. वहीं चंद्रशेखर के खिलाफ चुनाव लड़ने के सवाल पर आकाश कुछ भी कहने से बचते दिखे. बता दें कि बीएसपी राजस्थान में 16 अगस्त से 29 अगस्त तक संकल्प यात्रा निकाल रही है, जिसकी कमान आकाश आनंद के हाथों में है.


ये भी पढ़ें:


UP News: होटल लैंड डील केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास पर आज आएगा फैसला, खतरे में आ सकती है विधायकी