Kanshi Ram Death Anniversary: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. मायावती ने सोमवार (9 अक्टूबर) को एक्स पर पोस्ट किया कि बामसेफ, डीएस-4 और बहुजन समाज पार्टी के संघर्ष से जुड़े देश भर में उनके अपार अनुयाईयों को, परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट को जीवित रखने वाले, मान्यवर कांशीराम जी की आज पुण्यतिथि पर उनको शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित.


पूर्व सीएम आगे लिखा कि सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त कर बहुजन समाज को गुलामी/लाचारी के जीवन से निकाल उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए अपना जीवन व सब कुछ बीएसपी मूवमेन्ट को न्योछावर करने के उनके संघर्ष से यूपी में बीएसपी की 4 बार सरकार बनी व यहां सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मजबूत नींव पड़ी. 


"आपका मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा"


उन्होंने कहा कि ऐसे बहुजन नायक कांशीराम जी को पूरे देश में बीएसपी के लोगों द्वारा तहेदिल से स्मरण और बाबा साहेब के रुके कारवां को गति देने के ऐतिहासिक कार्य के लिए उन्हें अपार श्रद्धा-सुमन अर्पण और कांशीराम जी 'आपका मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा' को लेकर संघर्ष जारी रहेगा.



मायावती का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला


बता दें कि, मायावती ने अगला लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की है. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी, दोनों को निशाने पर लेते हुए कहा था कि अगले विधानसभा और आम चुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस व बीजेपी द्वारा किस्म-किस्म के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है, लेकिन प्रश्न यह है कि जो वादे अब किए जा रहे हैं वे पहले समय रहते क्यों नहीं लागू किए गए? इस प्रकार घोषणाओं में गंभीरता कम व छलावा ज्यादा है.


ये भी पढ़ें- 


Deoria Murder Case: ओम प्रकाश राजभर ने देवरिया हत्याकांड के दोनों पक्षों से की मुलाकात, फोटो शेयर कर लिखी बड़ी बात