Mayawati PC Highlights: मायावती ने केंद्र और योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- राशन देकर गुलाम बनाने की कोशिश
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सभी देशवासियों और बसपा के सभी पदाधिकारियों को अपने जन्मदिनऔर नववर्ष की शुभकामना दी.
![Mayawati PC Highlights: मायावती ने केंद्र और योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- राशन देकर गुलाम बनाने की कोशिश Mayawati Press Conference Highlights BSP Cheif Birthday INDIA Allince Ram Mandir Pran Pratishtha Mayawati PC Highlights: मायावती ने केंद्र और योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- राशन देकर गुलाम बनाने की कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/e17ac877196e5d1faa631300988a59eb1705123760997369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mayawati News: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि बसपा में यूपी ने लोगों के हित में काम किए. उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि यूपी में उनकी सरकार के दौरान लाई गईं योजनाओं की नकल की जा रही है. फ्री राशन देकर गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि बसपा ने अपनी सरकार के दौरान लोगों को अपने पैरों पर खड़ा किया था . मायावती ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों से केंद्र-राज्य सरकार धर्म-संस्कृति की आड़ में राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक राजनीति से गरीबों का भला नहीं होगा.
'हम इसके लिए पूरी तरह तैयार'
बसपा चीफ ने कहा कि लोगों को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है. इसके अलावा मायावती ने कहा कि गठबंधन में चुनाव लड़ने से बसपा को नुक़सान होता है. देश की अधिकांश पार्टियाँ बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं. मायावती ईवीएम की धांधली की बात बार बार कह रही हैं. मायावती यह संभावना भी जता रही हैं कि ईवीएम का सिस्टम कभी भी ख़त्म हो सकता है. हमारी पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा के आमचुनाव अकेले इसलिए लड़ती है क्योंकि इसकी कमान एक दलित के हाथों में है. ईवीएम से चुनाव होने में धांधली होने लगी है. ऐसी धारणा है. हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं .
लोकसभा चुनाव पर मायावती ने एलान किया कि हमारी पार्टी लोकसभा आम चुनाव अकेले लड़ेगी. हम किसी गठबंधन में नहीं जाएंगे. साल 2007 की तरह हमारी पार्टी लोकसभा में भी बेहतर परिणाम देगी. हमारी पार्टी का सर्वोच्च नेतृत्व एक दलित के हाथ में है. गठबंधन करने पर हमारा वोट तो उन्हें मिल जाता है. मगर उनका वोट ख़ासकर सवर्ण वोट हमें नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे लाते है तो यही मेरे लिए गिफ्ट होगा.
UP Politics: क्या राजनीति से संन्यास ले रही हैं मायावती? बसपा सुप्रीमो ने दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)