Mayawati on Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब कांड मामले को लेकर प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार बैकफुट पर है. गुरुवार को सीएम ने पीड़ित शख्त से मुलाकात की और अपने हाथों से उसके पैर धोए और शॉल ओढ़ाकर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की. जिसे लेकर अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. मायावती ने कैमरे के सामने पीड़ित के पैर धोने को शिवराज सिंह का नाटक बताया और कहा कि क्या आम चुनावों की वजह से सरकार के अंदर ऐसी बैचेनी है. 


मायावती ने सीधी में दलित युवक के साथ की गई बदसलूकी को लेकर शिवराज सिंह को घेरा और पीड़ित के पैर धोए जाने पर सवाल उठाया. बसपा सुप्रीमो ने कहा शिवराज सिंह चौहान ने पहले पीड़ित को 600 किमी दूर अपने आवास पर बुलाया और फिर कैमरों के सामने पैर धोकर जो किया वो नाटकबाजी है. ऐसी नुमाइश करना ठीक नहीं है. मायावती ने कहा, 'मध्यप्रदेश के सीएम द्वारा सीधी ज़िले के पेशाबकाण्ड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाऊस में कैमरा के घेरे में उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम तथा इनकी नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है. ऐसा नुमाइशी कार्य क्या उचित?'



मायावती ने उठाए शिवराज सिंह पर सवाल


मायावती ने आगे कहा, 'चूँकि मध्यप्रदेश में विधानसभा का आमचुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक. किन्तु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अतिपिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वे जरूर ही माँगेगे.' बसपा सुप्रीमो ने इससे पहले भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अति-शर्मनाक और अमानवीय कृत्य बताया था और आरोपी के खिलाफ एनएसए और उसकी सम्पत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की मांग की थी. 



आपको बता दें कि आज पीड़ित शख्स को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर बुलाया था, वो खुद पीड़ित को सीएम आवास के अंदर लाए और फिर उसे कुर्सी पर बिठाकर अपने हाथों से पैर धोए. इसके बाद उन्होंने उस पानी को अपने माथे से लगाया. शिवराज सिंह ने इस घटना के लिए उससे माफी भी मांगी. 


ये भी पढे़ं- Kanpur News: कानपुर में चमत्कार! डेढ़ साल के मासूम को कार ने रौंदा, कुछ पलों में बच्चा खड़ा हुआ और चलने लगा