लखनऊ, एबीपी गंगा। नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर ट्वीट कर कहा है कि 'सीएए और एनआरसी विरोधी हिंसा में सर्वाधिक यूपी में मारे गए लोगों की सही जांच-पड़ताल करके व इनमें जो लोग निर्दोष हैं उनकी मदद के लिए सरकार आगे आए तो यह बेहतर होगा।'





बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर पहले ही कह चुकी हैं कि वो शुरू से ही नागरिकता कानून के खिलाफ थीं, लेकिन उनकी पार्टी सार्वजनिक संपत्ति को तबाह करने में विश्वास नहीं रखती है। उत्तर प्रदेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन को दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।


हाल ही में मायावती ने नागरिकता संशोधन कानून पर मुसलमानों को बड़ी सलाह देते हुए कहा था कि मुस्लिम समाज के लोग नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फैलाई जा रही अफवाह से सावधान रहें। इसके साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार को नसीहत भी दी थी कि नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे की आड़ में मुस्लिम समाज का राजनीतिक शोषण न हो, इसका ख्याल रखें।