UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उन खबरों और दावों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि वह राजनीति से संन्यास लेंगी. सोमवार सुबह बसपा चीफ ने इन दावों का खंडन करते हुए पहले तो सोशल मीडिया साइट एक्स पर सिलसिलेवार तीन पोस्ट किए. इसके बाद उन्हीं के सोशल मीडिया अकाउंट से दो पन्नों का बयान जारी किया.


बसपा चीफ के खंडन के बाद पार्टी कोआर्डिनेटर और उनके उत्तराधिकारी भतीजे आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर आनंद ने कहा कि बहन जी ने मुझे बीएसपी व अंबेडकरवादी मूवमेंट का अन्य राज्यों में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी है. जिसे मैं और पार्टी की स्टेट यूनिट अच्छे ढंग से कर रहे हैं.


इससे डरकर विरोधी तमाम ऊलजलूल की खबरें प्लांट कर रहे हैं. साथ ही आरक्षण पर इन विरोधी दलों की चुप्पी से SC/ST समाज बेहद नाराज है जिसको भ्रमित करने के लिए ऐसी झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं.






UP Politics: अखिलेश यादव और कांग्रेस में बढ़ रही दूरी! सपा नेता के बयान से मिले संकेत


मायावती ने जारी किया था ये बयान
इससे पहले सोमवार को बसपा की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद मायावती ने आज पुनः मीडिया की ऐसी अफवाहों पर विराम लगाते हुये कहा कि बहुजनों के अम्बेडकरवादी कारवाँ के मनोबल को गिराकर उसको कमजोर करने की जातिवादी विरोधियों की साजिशों को विफल करते रहने के संकल्प के कारण ही वे परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर व बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम की तरह ही अपनी ज़िन्दगी की आखिरी सांस तक बीएसपी पार्टी व इसके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमानी मूवमेन्ट को समर्पित रहने का उनका फैसला अटल है और इसी लिए इनका सक्रीय राजनीति से कभी सन्यास लेने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है.


आकाश आनंद के संदर्भ में बसपा चीफ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था- जबसे पार्टी ने श्री आकाश आनन्द को मेरे ना रहने पर या अस्वस्थ विकट हालात में उसे बीएसपी के उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है तबसे जातिवादी मीडिया ऐसी फेक न्यूज प्रचारित कर रहा है जिससे लोग सावधान रहें.