UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी चुनाव (UP Election 2022) के दौरान वह बसपा के साथ गठबंधन चाहते थे लेकिन पूर्व सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया. यूपी की पूर्व सीएम ने राहुल गांधी के इस दावे पर कहा 'वह अपना बिखरा हुआ घर संभाल लें.' मायावती ने कहा "कांग्रेस अपने बिखरे घर नहीं संभाल पा रही है. राहुल का मुझे सीएम बनाने का बयान गलत है."


मायावती ने कहा "मैं राहुल गांधी के बयानों का खंडन करती हूं और किसी पर टिप्पणी करने से पहले 100 बार सोचना चाहिए. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया." उन्होंने दावा किया "साल 2007-साल 2012 के दौरान यूपी में जब बसपा की सरकार थी तब केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कोई मदद नहीं की." बसपा सुप्रीमो ने कहा "राहुल गांधी मुझ पर बीजेपी से मिलने का आरोप लगाते हैं. "


राहुल गांधी ने कही थी यह बात
बता दें वायनाड सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को यह दावा भी किया था कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और ‘पेगासस’ के जरिये बनाये जा रहे दबाव के चलते मायावती दलितों की आवाज के लिए नहीं लड़ रहीं और भाजपा को खुला रास्ता दे दिया.


गौरतलब है कि हाल में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. कांग्रेस सिर्फ दो और बसपा एक सीट ही हासिल कर सकी.


राहुल गांधी ने किया था यह दावा
राहुल गांधी ने दावा किया था कि आज सीबीआई, ईडी, और पेगासस के जरिये राजनीतिक व्यवस्था एवं संस्थाओं को नियंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने (उत्तर प्रदेश चुनाव में) मायावती जी को संदेश दिया कि गठबंधन करिये, मुख्यमंत्री बनिए, लेकिन (उन्होंने) बात तक नहीं की.’’


कांग्रेस नेता ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘कांशीराम जी ने खून-पसीना देकर दलितों की आवाज को जगाया. हमें उससे नुकसान हुआ, वह अलग बात है. आज मायावती जी कहती हैं, उस आवाज के लिए नहीं लड़ूंगी. खुला रास्ता दे दिया. इसकी वजह सीबीआई, ईडी और पेगासस है.’’ 


यह भी पढ़ें:


UP Politics : BSP सुप्रीमो Mayawati पर ये क्या बोल गए Rahul Gandhi ? Hindi News


Private School Fess In UP: यूपी के निजी स्कूलों की फीस में 9.5% की वृद्धि, जानें- क्या है फीस बढ़ाने के पीछे का गणित?