Mayawati Press Conference: बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ विपक्षी एकता की कोशिशों को तगड़ा झटका दिया है. 15 जनवरी अपने जन्मदिन के अवसर पर मायावती (Mayawati Birthday) ने 2024 को लेकर बसपा (BSP) की रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने साफ किया कि बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) अकेले अपने दम पर लड़ेगी. किसी के साथ कोई भी गठबंधन नहीं होगा. यही नहीं 2023 में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां भी कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा.


बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपने 67वें जन्मदिन के मौके पर अलग अंदाज में नजर आईं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के हर एक सवाल का जवाब दिया. फिर चाहे वो बसपा को चुनाव में मिल रही हार पर सवाल हो या बीजेपी के पसमांदा प्रेम पर. मायावती ने हर सवाल का खुलकर जवाब दिया. मायावाती ने कहा कि 2023 में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और 2024  के लोकसभा के चुनाव बीएसपी अकेले लड़ेगी. किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी, क्योंकि कांग्रेस ने कुछ दिनों से ये भ्रम फैला रखा था कि वो बसपा से गठबंधन करेंगे, लेकिन बसपा ये नहीं करेगी. 


बसपा की हार पर दिया जवाब


मायावती ने प्रदेश में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यूपी की जनता को इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. वहीं जब उनसे लगातार बसपा की हार को लकेर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये सब ईवीएम के चलते हो रहा है. जब बैलेट पेपर से चुनाव होते थे तब बहुजन समाज पार्टी के वोट बढते थे और सीट भी बढ़ती थी, पर जब से ईवीएम से चुनाव होने लगे हैं तब से बसपा का वोट ईवीएम में इधर से उधर हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिल एरिया में दलित वोट है उन्होंने बसपा को वोट दिया लेकिन गिनती में किसी और का वोट निकला.


पसमांदा मुस्लिम प्रेम पर क्या बोलीं मायावती


मायावती ने बीजेपी के पसमांदा मुस्लिम प्रेम पर कहा कि मायावती ने कहा कि पसमांदा समाज से पहले वह मुस्लिम हैं. बीजेपी में इस समाज की कोई मदद नहीं होगी. देश में पसमांदा समाज के लोगों से कैसे व्यवहार हो रहा है ये सब जानते हैं. वहीं जब बाहुबली अतीक अहमद के परिवार के बसपा में शामिल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अतीक अहमद को बीएसपी में शामिल नहीं किया गया है, बल्कि उनकी पत्नी शामिल हुई हैं और अतीक अहमद की पत्नी माफिया नहीं है.


मायावती ने आज एक बार साफ कर दिया कि बीएसपी छोड़कर जाने वाले नेताओं के लिए पार्टी के दरवाजे बंद है. पहले यह चर्चा थी कि बीएसपी पुराने नेताओं से संपर्क कर रही है, इस पर मायावती ने साफ तौर पर कहा कि बीएसपी ने जिन नेताओं को निकाल दिया है. आजकल वो दूसरी पार्टियों में हैं क्योंकि उनकी पार्टी में नेताओं की कमी है बीएसपी निकाले हुए नेताओं को वापस नहीं लेती है. 


ये भी पढ़ें- Dimple Yadav Birthday: डिंपल यादव के जन्मदिन पर ओम प्रकाश राजभर ने दी बधाई, ईश्वर से की ऐसी कामना