मायावती बोलीं- बीजेपी सरकार में दलित, मुस्लिम और ब्राम्हणों का हो रहा है उत्पीड़न
मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों, दलितों और मुसलमानों का काफी उत्पीड़न किया जा रहा है.
![मायावती बोलीं- बीजेपी सरकार में दलित, मुस्लिम और ब्राम्हणों का हो रहा है उत्पीड़न Mayawati said - Dalit, Muslims and Brahmins are being harassed in BJP government मायावती बोलीं- बीजेपी सरकार में दलित, मुस्लिम और ब्राम्हणों का हो रहा है उत्पीड़न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/14072303/mayawati.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सपा सरकार में जिस तरह ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था, अब वैसे ही बीजेपी सरकार में इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है.
मायावती ने ट्विटर पर लिखा, "सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था तो अब वैसे ही वर्तमान बीजेपी सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है. इनको जबरन गलत मामलों में फंसाया जा रहा है, जो अति दु:खद है.
1. सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था तो अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है। इनको जबरन् गलत मामलों में फँसाया जा रहा है, जो अति दुःखद। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) September 4, 2020
बीएसपी प्रमुख ने आगे लिखा, "जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डॉ. भाीमराव अम्बेडकर व इनके महान सन्तों व गुरुओं की मूर्ति तोड़ी गई और उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी बदल दिये गए, ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान बीजेपी सरकार भी चल रही है.''
3. ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है। अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ती तोड़ी जा रही है, जिसकी पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय। सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये। बी.एस.पी की यह माँग। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) September 4, 2020
मायावती ने कहा कि ''अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ति तोड़ी जा रही है, जिसके पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय. सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये. बसपा की यह मांग है."
ये भी पढ़ें-
यूपीः आगरा पुलिस ने किया ललित काठपाल हत्याकांड का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार
यूपी: महोबा में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर, अपर जिला कृषि अधिकारी की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)