लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सपा सरकार में जिस तरह ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था, अब वैसे ही बीजेपी सरकार में इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है.
मायावती ने ट्विटर पर लिखा, "सपा सरकार में जैसे ब्राह्मणों व दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया था तो अब वैसे ही वर्तमान बीजेपी सरकार में भी इनके साथ-साथ मुसलमानों का भी काफी उत्पीड़न किया जा रहा है. इनको जबरन गलत मामलों में फंसाया जा रहा है, जो अति दु:खद है.
बीएसपी प्रमुख ने आगे लिखा, "जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डॉ. भाीमराव अम्बेडकर व इनके महान सन्तों व गुरुओं की मूर्ति तोड़ी गई और उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी बदल दिये गए, ठीक उसी प्रकार से अब वर्तमान बीजेपी सरकार भी चल रही है.''
मायावती ने कहा कि ''अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ति तोड़ी जा रही है, जिसके पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति-निन्दनीय. सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये. बसपा की यह मांग है."
ये भी पढ़ें-
यूपीः आगरा पुलिस ने किया ललित काठपाल हत्याकांड का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार
यूपी: महोबा में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर, अपर जिला कृषि अधिकारी की मौत