लखनऊ, एबीपी गंगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया। मायावती ने कहा है कि पीएम मोदी अपनी और बीजेपी की इज्जत बचाने के लिए सपा-बसपा में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी चुनाव हार रही है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारे महागठबंधन को पूरी जनता का समर्थन मिल रहा है, जनता इस बार बीजेपी को उखाड़ फेकेगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। पीएम मोदी फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रहे हैं ताकि बाकी के चरण में बीजेपी अपनी इज्जत बचा सके।


गठबंधन बीजेपी को हरा देगा


मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने शनिवार को प्रतापपुर में जो भी बात कही वह बीजेपी की हताशा को दर्शाता है। पीएम ने जो कहा वह तथ्‍यहीन बात है। मोदी का उद्देश्‍य सपा-बसपा को लड़ाना है और हमारे समर्थकों को भड़काना है लेकिन वह भूल गए हैं कि हमारा गंठबंधन बीजेपी के जन विरोधी कार्यो के बाद बना है। हमारा गंठबंधन बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए बना है। मायावती ने यह भी कहा कि हमने अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार नहीं उतारा है। हमारी पार्टी का वोट कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जाएगा। हमने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया। गठबंधन बीजेपी को हरा देगा।


क्या कहा था पीएम मोदी ने


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा था कि समाजवादी पार्टी ने बहन जी (मायावती) को धोखा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी जनसभा में कहा, "कांग्रेस के नेता खुशी-खुशी समाजवादी पार्टी की रैलियों में मंच साझा कर रहे थे। मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं। कांग्रेस को कोसती हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी कांग्रेस पर नरमी दिखाती है।" पीएम मोदी ने कहा था कि गठबंधन के बहाने सपा-कांग्रेस ने मायावती का फायदा उठाया है। दोनों ही पार्टियों ने बसपा के साथ बड़ा खेल खेला है।