UP News: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने गिरगिट की तरह रंग बदला. ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. मायावती ने कहा कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर सपा मुखिया ने बसपा के लोगों को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह रंग बदला है, उससे बसपा के लोगों को सतर्क रहना होगा.


दरअसल, बीते दिनों में अखिलेश यादव के बसपा को लेकर सुर अचानक बदल गए थे. अखिलेश यादव ने मायावती के इंडिया गठबंधन से जुड़ने के संकेत दिए थे. तब उन्होंने कहा था, 'मायावती वरिष्ठ नेता हैं. हम सब उनका सम्मान करते हैं, मैं भी करता हूं और आप भी करें, उनके ख़िलाफ़ कोई बयान न दें. बसपा सुप्रीमो को सम्मान करते हैं अगर वो 'इंडिया' गठबंधन में शामिल होती हैं तो इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.'



अखिलेश यादव ने नहीं जताया था विश्वास
हालांकि जब गठबंधन पर रामगोपाल यादव से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, 'मैं पहले भी बहन जी के साथ समझौता कर चुका हूं उन्होंने ही एक तरफ उसे तोड़ा था यह आप सब जानते हैं इसलिए अब मैं क्या कहूं.' चाचा रामगोपाल यादव की तरह ही सपा प्रमुख ने भी मायावती पर पहले विश्वास जताने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद गठबंधन में रहेंगी या नहीं, इसकी गारंटी कौन लेगा.


बता दें कि बीते कुछ दिनों से मायावती के इंडिया गठबंधन के साथ आने के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि अब मायावती ने आगामी चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा है कि बीएसपी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. जिसके बाद गठबंधन की अटकलों पर ब्रेक लग गया है. सूत्रों की माने तो बीएसपी को गठबंधन में लाने का कांग्रेस ने पूरा प्रयास किया है.


मायावती ने केंद्र और योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- राशन देकर गुलाम बनाने की कोशिश