आजमगढ़, एबीपी गंगा। बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ में महागठबंधन की रैली में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लोग हमारे रिश्ते पर तंज कसते हैं, हमारी संस्कृति सभ्यता के अनुसार ही हमारा गठबंधन हुआ है। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार हर स्तर पर बढ़ा है, यहां तक कि रक्षा सौदौं में भी भ्रष्टाचार हुआ है।
मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने मोदी को महामिलावटी बताते हुए कहा, 'पीएम अपनी अगड़ी जाती को निचली श्रेणी में ले आए। महमिलावटी हम नही मोदी है, हम असली पिछड़े हैं और जन्म से पिछड़े है।'
रैली के मंच से मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए वोट भी मांगे। मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव को इतने भारी बहुमत से जिताए कि यहां से दोबारा लड़ने की कोई हिम्मत ना करें। उन्होंने ये भी कहा कि आजमगढ़ से अखिलेश नहीं बल्कि, मैं चुनाव लड़ रही हूं।
इसके अलावा मायावती ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, 'बीजेपी ने अखिलेश यादव के घर में डकैती डाली। बीजेपी ने हमारे वोट काटने के लिए शिवपाल यादव को पैसा दिया, जिससे वो हमारे खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर सके। बीजेपी इसमें कामयाब नहीं होगी।'
मायावती ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जब तक योगी को हम दोबारा मठ में नही भेज देते हमारा गठबंधन टूटने वाला नही है।