Budget 2024: क्या लोगों का जीवन खुशहाल हो पाएगा? मोदी सरकार के बजट से नाखुश मायावती का सवाल
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट पेश किया है. अब बजट पेश होने के बाद तमाम विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है.
![Budget 2024: क्या लोगों का जीवन खुशहाल हो पाएगा? मोदी सरकार के बजट से नाखुश मायावती का सवाल Mayawati unhappy with Budget 2024 BSP chief said- will people lives be prosperous Budget 2024: क्या लोगों का जीवन खुशहाल हो पाएगा? मोदी सरकार के बजट से नाखुश मायावती का सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/16/eb775bfe380bfb8695860cec3a6d82ad1721107673265899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहला बजट मंगलवार को संसद में पेश किया है. उन्होंने लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश कर एक रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि उनके इस बजट से विपक्षी दल के नेता खुश नजर नहीं आ रहे हैं. बीएसपी चीफ मायावती ने इस बजट पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बसपा चीफ मायावती ने केंद्रीय बजट 2024 पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा कि संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्नासेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा.
पुराने ऐलानों के भरोसे रह गया यूपी! वित्त मंत्री के बजट भाषण में राज्य के लिए नया कुछ भी नहीं?
नीति और नीयत का अभाव- मायावती
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ापन तथा यहां के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव. बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुश व खुशहाल हो पाएगा?
उन्होंने कहा कि देश का विकास व लोगों का उत्थान आँकड़ों के भूल भुलैया वाला न हो, बल्कि लोगों को त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए रोजगार के अवसर, जेब में खर्च के लिए पैसे/ आमदनी जैसी बुनियादी तरक्की सभी को मिलकर महसूस भी हो. रेलवे का विकास भी अति-जरूरी. सरकार बीएसपी सरकार की तरह हर हाथ को काम दे.
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'यह बजट जनता को भ्रमित करने वाला बजट है. रोजगार और महंगाई की बात इस बजट में नहीं है. हाईवे तो हमेशा बनता है टूट रहा है. ये बिहार को दे या यूपी को दे मुझे नहीं लगता है यूपी के लिए कुछ हुआ है. यह बजट यूपी में कुछ नहीं है.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)