लखनऊ, एबीपी गंगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को मध्य प्रदेश में समर्थन वापस लेने की चेतावनी दी है। मायावती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा है कि अगर कांग्रेस ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो बसपा मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी।
मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस भी बीजेपी से कम नहीं। एमपी के गुना लोकसभा सीट पर बीएसपी उम्मीदवार को कांग्रेस ने डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बैठा दिया है किन्तु बीएसपी अपने सिम्बल पर ही लड़कर इसका जवाब देगी व अब कांग्रेस सरकार को समर्थन जारी रखने पर भी पुनर्विचार करेगी।'
बतादें मायावती ने ट्वीट तब किया है जब गुना-शिवपुरी से बसपा प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत सोमवार को शिवपुरी में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए।
मायावती ने ट्वीट कर ये भी कहा, 'यूपी में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए किन्तु बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी, संकीर्ण व दोगले चरित्र को दर्शाता है। अतः लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है। लोग सावधान रहें।'