UP Politics: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मायावती ने दी बधाई, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- संभावनायें बरकरार
Akhilesh Yadav Birthday: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दीं. एक के बाद एक मिल रहे बधाई संदेशों के बीच बसपा प्रमुख का भी ट्वीट आ गया.
![UP Politics: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मायावती ने दी बधाई, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- संभावनायें बरकरार Mayawati Wishes Akhilesh Yadav on his Birthday Congress leader Acharya Pramod Krishnam says Alliance indication UP Politics: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मायावती ने दी बधाई, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- संभावनायें बरकरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/043b523670c550e56a7817ae4cf440a31687173572961367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज 1 जुलाई को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. अखिलेश यादव के जन्मदिन पर चारों तरफ से बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं. नेताओं समेत कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. अलग-अलग तरीके से खुशियां जताई जा रही हैं. सपा दफ्तर के बाहर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी.
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मायावती ने दी बधाई
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दीं. एक के बाद एक मिल रहे बधाई संदेशों के बीच बसपा प्रमुख मायावाती (BSP Chief Mayawati) का भी ट्वीट आ गया. उन्होंने सपा प्रमुख को जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना की. मायावती के ट्वीट को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने 'गठबंधन' से जोड़ दिया. ट्विटर पर लिखकर उन्होंने इशारों-इशारों में दो धुरी के साथ होने का संकेत दिया.
मायावती ने सपा मुखिया अखिलेश को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा-"समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर उन्हें व उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई तथा उनकी अच्छी सेहत के साथ लम्बी उम्र की शुभकामनायें." वहीं इस ट्वीट को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा-"संभावनायें “बरकरार” हैं."
कांग्रेस के कृष्णम को दिखता है 'गठबंधन' का भविष्य
सपा और बसपा के दोनों प्रमुख नेताओं में छत्तीस का आंकड़ा है. पिछले दिनों पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई थी. बीजेपी को हराने के लिए आयोजित बैठक में अखिलेश यादव शामिल हुए थे. बीजेपी समेत सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. मायावती की बसपा का अभी तक गठबंधन पर स्टैंड क्लियर नहीं है. बीजेपी के साथ जाने पर भी मायावती पत्ते नहीं खोल रही हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को अखिलेश यादव के जन्मदिन पर मायावती का बधाई देना गठबंधन का संकेत लगता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)