कानपुर में उद्धव ठाकरे के खिलाफ तहरीर, सीएम योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी करने से नाराज मेयर पहुंची थाने
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वायरल हो रहे वीडियो में बयान पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने स्वरूप नगर थाने में लिखित तहरीर दी है. वीडियो के वायरल होने पर मेयर ने कड़ी आपत्ति जताई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वायरल हो रहे वीडियो में बयान पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने स्वरूप नगर थाने में लिखित तहरीर दी है, जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के वायरल वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी पर मेयर ने कड़ी आपत्ति जताई. थाना स्वरूप नगर में मेयर ने स्वयं आकर एसएचओ को लिखित तहरीर दी और इस पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की. मेयर प्रमिला पांडे ने साफ तौर पर बोला कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री की कुर्सी विरासत में मिली है. यह जनता का दुख दर्द क्या जानें. उनके लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी हलुआ पूड़ी है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी कई बार सांसद रह चुके हैं और अब मुख्यमंत्री हैं. उनको जनता के दुख दर्द का एक-एक हिसाब पता है.
प्रमिला पांडे ने उद्धव ठाकरे को लेकर दिया बड़ा बयान
मेयर प्रमिला पांडे उद्धव ठाकरे पर आक्रोशित होकर बोली कि अगर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग महाराष्ट्र से वापस आ जाए तो महाराष्ट्र में खाने तक को लाले पड़ जाएंगे. सीएम उद्धव ठाकरे पर गुस्साते हुए बोलीं कि अगर उनकी हिम्मत है तो यूपी और खास तौर पर कानपुर आकर दिखाएं. चप्पल चलाना क्या होता है यहां पर हम उनको दिखाएंगे. मेयर ने ठेठ कनपुरिया अंदाज में बोला, 'अगर उद्धव कानपुर आएं तो ठूंसा मार-मार के बेदम कर दूंगी. एक कंटाप में उनकी बत्तीसी हिला दूंगी.' मेयर ने उद्धव ठाकरे के विरोध में हर दिन प्रदर्शन करने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें:
Corona Vaccination: देश में बना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, आज लगाई गई 90 लाख से ज्यादा टीके की डोज़