Ayodhya News: काशी से अयोध्या पहुंचे देशभर से महापौर, इन जगहों के किए दर्शन
काशी से लगभग 150 महापौर दल का अयोध्या आना था लेकिन 45 महापौर ही अयोध्या पहुंचे और दर्शन पूजन किए. महाराष्ट्र के महापौर ने कहा कि अब हम वापस जाकर कहेंगे कि स्वर्ग से वापस आए हैं.
Ayodhya News: देशभर के महापौर काशी से अयोध्या पहुंचकर अभिभूत नजर आए. उन्होंने कहा कि हम वापस जाकर कहेंगे स्वर्ग से आए हैं. भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के तर्ज पर भारत के अलग-अलग प्रांतों से मेयर काशी से अयोध्या पहुंचे. वाराणसी के सहायक नगर आयुक्त राजेश अग्रवाल इन सभी को लेकर अयोध्या पहुंचे. उन्होंने पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर और उसके बाद कनक भवन और फिर हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन कराया.
45 महापौर ही अयोध्या पहुंचे
अयोध्या दर्शन से अभिभूत दिखे देशभर के अलग-अलग स्थानों के महापौर ने यहां तक कह दिया कि हम वापस जाकर कहेंगे कि हम स्वर्ग से आए हैं. हालांकि पहले काशी से लगभग 150 महापौर दल का अयोध्या आना था लेकिन 45 महापौर ही अयोध्या पहुंचे और दर्शन पूजन किए. महाराष्ट्र के महापौर ने कहा कि अब हम वापस जाकर कहेंगे कि स्वर्ग से वापस आए हैं.
सभी श्रद्धा में डूबे दिखे
पहले काशी कॉरीडोर का भव्य उद्घाटन, भोले का दर्शन और उसके बाद अयोध्या दर्शन से उत्साहित सभी श्रद्धा में डूबे दिखाई दिए. इसलिए लगभग सभी यही कहते सुनाई दिए कि अयोध्या आकर अभीभूत और उत्साहित हैं. प्रदेश के लोग भी बड़ी संख्या में अयोध्या आने वाले है और अयोध्या में बड़ी भीड़ होने वाली है. उल्लास नगर महाराष्ट्र की मेयर लीलाबाई ने कहा कि, पांच बार काशी आई हूं, दूसरी बार अयोध्या आई हूं, मुझे कभी इतना अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कहा कि इस बार बहुत अच्छा लग रहा है, स्वर्ग की तरह लग रहा है. मुझे लग रहा है कि मैं यहीं रह जाउं.
महाराष्ट्र की मेयर ने क्या कहा
पनवेल महाराष्ट्र नगर की मेयर कविता जोशी ने कहा, मैं यहां पहली बार आई हूं. मेरे साथ उल्लासनगर की महापौर भी हैं. ये तो कई बार आ चुकी हैं. मैं तो पहली बार आई हूं. यहां पर आकर अनुभूति हो हूं. अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का मंदिर बन रहा है. इतने सालों से लोगों का कि प्रभु श्री रामचंद्र जी का मंदिर बनना चाहिए. जैसे ही हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी सत्ता में आए वैसे ही राम मंदिर निर्माण चालू हो गया. 2014 से लेकर अभी तक वाराणसी में हमने जो घाट देखा, विश्वनाथ जी का मंदिर देखा, इतना जो बदलाव आया है, अनुशासन आया है. लोगों के जाने का जो रास्ता बना है बहुत अच्छी तरह बना है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकार में आते ही काम बहुत तेजी के साथ शुरू हुआ. आज पूरे वाराणसी और अयोध्या का नव निर्माण होने जा रहा है. इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूं. महाराष्ट्र से आने के बाद हमें यहां ऐसा लग रहा है हम यहां दोबारा आएं. आज हम यहां अकेले आए हैं अगली बार हम अपने परिवार को लेकर आएंगे.
सहायक नगर आयुक्त ने क्या कहा
सहायक नगर आयुक्त वाराणसी राजेश अग्रवाल ने कहा, "काशी वाराणसी में 16, 17, 18 को ऑल इंडिया मेयर काउंसिल आयोजित किया गया था. उसी के क्रम में पूरे देश से मेयर लोग आए थे. 17 को माननीय योगी जी ने मेयर को संबोधित किया था. इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में लोग गए थे. गंगा आरती की, घाटों पर घूमे, बाबा का दर्शन किए, उसके बाद इनकी इच्छा हुई अयोध्या आने की तो सभी लोग आ रहे हैं. 40 से 42 मेयर अयोध्या आ रहे हैं. अभी रामलला का दर्शन किए हैं और काफी खुश हैं. महाराष्ट्र की टीम हमारे साथ है."
ये भी पढ़ें:
Durg News: दुर्ग के गांव में पूर्व सरपंच की दबंगई, मामूली विवाद में महिलाओं को सरेआम डंडे से पीटा