Kanpur News: प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए एमबीए पास युवक बन गया चोर, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा
Kanpur Crime: कानपुर जीआरपी ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है, जो राजधानी ट्रेन में चोरी किया करता था. यही नहीं, अपनी प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए युवक लुटेरा बन गया. युवक एमबीए पास है.
Kanpur Crime News: आशिकी का नशा कुछ ऐसा होता है जो अच्छे अच्छे को बर्बाद कर देता है. कानपुर (Kanpur) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां हाइली क्वालिफाइड पढ़ाई में अव्वल MBA पास और बिहार में अच्छी खासी नौकरी करने वाला युवक लुटेरा बन गया. प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिए वो राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में सवार होकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला बन गया.
अक्षय पढ़ाई में अव्वल था
कानपुर सेंट्रल स्टेशन से पकड़ा गया शख्स मूलरूप से कानपुर चकेरी एचएएल निवासी अक्षय सक्सेना है. अक्षय हमेशा से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है. अक्षय ने अपना एमबीए कंपलीट करने के बाद बिहार के किशनगंज में एक अच्छी नौकरी पाई और वहीं उसे करने लगा. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब अक्षय को एक युवती से प्रेम हो गया. अक्षय के एक युवती से प्रेम संबंध हो गये और जीआरपी के सूत्रों की माने तो अपनी प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया. प्यार में अक्षय लुटेरा और चोर बन गया.
राजधानी ट्रेन में करता था चोरी
कमरुल हसन (सीओ जीआरपी) ने बतया कि, बिहार से डिब्रुगढ़ राजधानी में टिकट कराने के बाद वह रास्ते में अपने कोच को छोड़कर दूसरे कोचों से यात्रियों के बैग सूटकेस आदि समान गायब कर देता था. अगर वारदात करते हुए उसे कोई देख लेता तो वह कूदकर भाग जाता था. राजधानी ट्रेन में लगातार चोरी और लूट की घटना से अधिकारी जब परेशान हो गए तो, बाकायदा जाल बिछाकर इसे पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें.