Meerut News: मेरठ के व्यवसाई पंकज जैन का इकलौता बेटा प्रियांशु अहमदाबाद में MBA सेकंड ईयर का छात्र था. रविवार रात प्रियांशु अपने एक दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे, सड़क पर एक कार चालक रफ ड्राइविंग कर रहा था, प्रियांशु ने चलते चलते कार सवार को टोक दिया, जिस पर बहस हुई, फिर कार चालक प्रियांशु को चाकू मार कर फरार हो गया. दोस्त ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया.
प्रियांशु का शव जब घर से उठा तो परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. परिजन ही नहीं आसपास के रहने वाले लोग भी प्रियांशु की मौत पर दुखी है. पूरा माहौल गमगीन है. प्रियांशु की मां रेणु जैन का रो रो कर बुरा हाल है वो रो रो कर एक ही बात कह रही है कि आखिर कार में भी कोई चाकू लेकर चलता है क्या? सिर्फ तेज गाड़ी चलने से रोकने पर भी इस तरह से चाकू घोंप देता है क्या? छोटी सी बात पर उनके बेटे की जान लेने की क्या जरूरत थी? ज्यादा गुस्सा था तो एक डंडा ही मार देता कम से कम उनका बेटा जान से तो ना जाता.
परिवार वालों ने की आरोपी सख्त सजा दिलाने की मांग
वहीं प्रियांशु की बहन गीतिका ने बताया कि प्रियांशु ने सिर्फ तेज गाड़ी चलाने पर टोका था लेकिन यह टोकना ही गाड़ी चालक को इतना बुरा लगा कि भाई की हत्या कर दी. गीतिका ने बताया कि अहमदाबाद पुलिस सहयोग कर रही है और आरोपी हत्यारे का स्केच बना कर उसकी तलाश में जुटी है लेकिन घटना से दुखी बहन का यही कहना है कि उन्हें इंसाफ मिले. प्रियांशु की मां का कहना है कि बेटे के हत्यारे को जल्द से जल्द सजा मिले.
बता दें कि, मेरठ निवासी प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में रोडरेज की घटना में चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई. मेरठ की तिरुपति गार्डन कॉलोनी निवासी प्रियांशु जैन के पिता पंकज जैन एक कारोबारी हैं. प्रियांशु 2 साल से अहमदाबाद में मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन में एमबीए का स्टूडेंट था.
ये भी पढे़ं: मायावती ने किया UPPSC अभ्यार्थियों की मांग का समर्थन, सरकार से कर डाली ये मांग