MBBS Student Suicide in Banda: बांदा में एमबीबीएस (MBBS) की छात्रा ने फांसी लगा ली. खुदकुशी के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. छात्रा राजस्थान के चुरू जिले की रहने वाली थी. सनसनीखेज मामला कोतवाली क्षेत्र के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज (Rani Durgavati Medical College) का है. 2020 बैच की एमबीबीएस छात्रा महिला छात्रावास के कमरा नंबर 18 में रहती थी. मृतक छात्रा की पहचान 23 वर्षीय उषा भार्गव के रूप में हुई है. उषा भार्गव ने फंदे पर लटकने से पहले खिड़की के कांच को तोड़कर हाथ काटने का भी प्रयास किया था. सफलता नहीं मिलने के बाद फंदे पर झूल गई. आनन-फानन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया.


एमबीबीएस की छात्रा ने आखिर क्यों की खुदकुशी?


इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गई. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया है. घटना की जानकारी हॉस्टल की छात्राओं से भी ली जा रही है. महिला छात्रावास की वार्डन रजनी भारतीय ने कहा कि छात्रा स्वभाव में सीधी-साधी और पढ़ाई में तेज थी. छात्रा की खुदकुशी से वार्डन भी हैरान हैं. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले छात्रा से मुलाकात हुई थी.


मरने से पहले हाथ काटने का भी किया था प्रयास


मुलाकात के दौरान छात्रा का स्वभाव बिल्कुल सामान्य दिखाई दिया. अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा का कहना है कि उषा भार्गव नाम की एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली है. उन्होंने बताया कि मरने से पहले छात्रा ने खिड़की के कांच को तोड़कर हाथ काटने का भी प्रयास किया था. खुदकुशी में सफल नहीं होने पर पंखे से लटक कर जान दे दी. छात्रा के शव का पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. 


Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव के लिए मायावती ने ले लिया बड़ा फैसला! BJP या सपा किसको होगा फायदा?