यूपी: मेरठ में सेल्फी के लिए मेडिकल कॉलेज की टंकी पर चढ़े छात्र-छात्रा, वीडियो वायरल
मेरठ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे छात्र व छात्रा सेल्फी लेने के लिए 100 फीट से भी ज्यादा ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गए थे.
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल कॉलेज की टंकी पर चढ़े छात्र-छात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्र व छात्रा मेडिकल कॉलेज की टंकी पर चढ़े हैं. बताया जा रहा है कि दोनों लोग एमबीबीएस के छात्र-छात्रा हैं. वायरल वीडियो का मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस ने कहा कि वीडियो की पड़ताल की जा रही है.
सेल्फी लेने के लिए टंकी पर चढ़े खबर के मुताबिक, मेरठ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे छात्र व छात्रा सेल्फी लेने के लिए 100 फीट से भी ज्यादा ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गए थे. पुलिस ने पहुंचकर दोनों को समझा-बुझाकर नीचे लौटा दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है.
दरअसल, मेरठ के मेडिकल थाना के पीछे पानी की टंकी बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर करीब 1 बजे एमबीबीएस के छात्र-छात्रा टंकी पर चढ़ गए. लोगों ने दोनों को टंकी पर चढ़ा देखकर पुलिस को फोन किया था. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नीचे उतारा. इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण का कहना है कि वीडियो सामने आया है जिसको वेरीफाई कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: