मेरठ में ऑपरेशन क्लीन, माफिया बदन सिंह बद्दो की कोठी पर गरजे सरकारी बुलडोजर
मेरठ में एमडीए ने आज माफिया बद्दो की कोठी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस फोर्स भी तैनात रही. मेरठ पुलिस अपराधी बदन सिंह के खिलाफ लगातार कड़े कदम उठा रही है.
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के डॉन और अपराध माफिया बदन सिंह बद्दो की कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. मेरठ विकास प्रधिकरण के सीनियर अधिकारी और पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में इसे अंजाम दिया गया. एबीपी गंगा ने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की.
सावधानी के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
बदन सिंह बद्दो के कोठी पर एमडीए का बुलडोजर गरज रहा है. अधिकारियों का कहना है कि पूरी सावधानी के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. जिससे आसपास रह रहे लोगों को कोई दिक्कत ना हो. साथ ही जो मंदिर है उसे भी कोई नुकसान ना पहुंचे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यह पूरी कार्रवाई वरिष्ठ अफसरों के सुपरविज़न में की जा रही है.
पुलिस कस्टडी से हो गया ता फरार
आपको बता दें कि, बदन सिंह बद्दो तो 28 जनवरी 2019 को पेशी के दौरान मेरठ के मुकुट महल होटल से पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था. इसके बाद से आज तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है. लेकिन अब पुलिस पिछले चार महीनों से लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है. यही वजह है कि अब उसकी अवैध कोठी को भी एमडीए गिरा रहा है.
ऑपरेशन क्लीन
योगी सरकार का ऑपरेशन क्लीन बदस्तूर जारी है और अब पूर्वांचल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी माफियाओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है. उसी कड़ी में आज अपराध माफिया बदन सिंह बद्दो की कोठी पर सरकारी बुलडोजर गरजे.
एबीपी गंगा ने जब अधिकारियों से बात की तो ये जानने की कोशिश की, कि आखिर ये ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कबतक चलेगी. अधिकारियों ने साफ कह दिया कि जबतक कोठी पूरी तरह जमीदोंज नहीं हो जाती कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें.
कभी मुफ्त में होता था ताजमहल का दीदार, अब है देश का सबसे महंगा स्मारक, जानें- कितनी है टिकट की कीमत