मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद जिले में मीट विक्रेता पर हमले का मामला सामने आया है. आरोप है कि मीट विक्रेता की पिटाई करने वाले आरोपी खुद को गो रक्षक बता रहे थे. शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 6 नामजद और पांच अज्ञात दबंगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है. 


ये घटना मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के गोट गांव की है. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुण्डापाण्डेय थाना इलाके के नर खेड़ा गांव के रहने वाले मीट विक्रेता शाकिर रविवार को लगभग 12 बजे दोपहर में भैंस का लगभग 50 किलो मीट बेचने के लिए जा रहे थे. आरोप है की रास्ते में मनोज ठाकुर और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और 50 हजार रुपये की मांग की. आरोपी शाकिर को गोकशी झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देने लगे. जब शाकिर ने 50 हजार देने में असमर्थता जताई तो आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा और घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. 


वीडियो वायरल होने के बाद लोगो में आक्रोश फैला तो सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने पुलिस अधिकारियों से मामले में कार्यवाही की मांग की. वहीं, पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. 


आरोपी की सफाई
पुलिस कार्यवाही होती देख मुख्य आरोपी मनोज ठाकुर ने अपनी सफाई पेश की है. मनोज ने कहा कि पुलिस उन्हें मरवाना चाहती है. मेरे ऊपर कई बार हमले हो चुके हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है. मनोज ने बताया कि मैं खुद गो हत्या करने वालों के खिलाफ़ अभियान चला कर उन्हें पकड़ता हूं, और दो चार डंडे लगा देता हूं ये कोई अपराध नहीं है.


क्या बोली पुलिस?
इस पूरे मामले में मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि 6 नामज़द और 5 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus in Uttarakhand: उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब इस समय खुलेंगी जरूरी सेवाओं की दुकानें


यूपी: कोरोना काल में जान गंवा चुके फ्रंटलाइन वर्कर्स को 'मैंगो मैन' ने दी अनोखी श्रद्धांजलि, दिलचस्प है वजह