UP: नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करने का सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं- अपर मुख्य सचिव
अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा, "सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. जिन जिलों से ऐसी खबरें आ रही हैं, उनसे पूछें कि ये आदेश कहां से आए हैं."
![UP: नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करने का सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं- अपर मुख्य सचिव Meat shops will not be closed during Navratri, Additional Chief Secretary reacted UP: नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद करने का सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं- अपर मुख्य सचिव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/3c0349c2c63ad71e7a2ad944dc50f3ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मांस की दुकानें बंद किए जाने की खबरों के बीच प्रदेश सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.
अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा, "सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. जिन जिलों से ऐसी खबरें आ रही हैं, उनसे पूछें कि ये आदेश कहां से आए हैं." सहगल से पूछा गया था कि विभिन्न जिलों से रिपोर्ट आ रही हैं कि नवरात्रि पर मांस की दुकानों को बंद करने के लिए कहा जा रहा है. गौरतलब है कि अलीगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने दो अप्रैल को जिला पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में 'नवरात्रि पर्व के दौरान' सभी मांस की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
महापौर आशा शर्मा ने कही ये बात
इस क्षेत्र में अनुमानित सौ दुकानें मांस की हैं. यह आदेश अलीगढ़ शहर की दुकानों पर लागू नहीं होता है. पत्रकारों को दिए एक बयान में सिंह ने कहा कि जो दुकानदार इस आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे. गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने शनिवार को कहा था कि नवरात्रि के दौरान खुले में मांस की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.
महापौर आशा शर्मा ने कहा था, 'नवरात्रि के दौरान खुले में मांस की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. विक्रेता मांस को ढककर बेच सकेंगे, मगर मंदिरों के पास और उन गलियों में भी मांस की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी जहां मंदिर बने हैं. हम यहां किसी को लाभ या नुकसान पहुंचाने के लिये नहीं हैं. ये नियम हर साल लागू होते हैं.' बाद में गाजियाबाद के जिलाधिकारी आर.के. सिंह ने कहा था कि सिर्फ लाइसेंसी मांस विक्रेता ही सरकारी नियमों का पालन करते दुकानों में मांस बेच सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
Agra News: परिवार संग ताज का दीदार करने पहुंचे राहुल द्रविड़, खूबसूरती पर हुए 'क्लीन बोल्ड'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)