लखनऊ,एबीपी गंगा। भाजपा सांसद कौशल किशोर के मीडिया प्रभारी भानु प्रताप सिंह की रायबरेली क्षेत्र के शिवगढ़ में एक कार दुर्घटना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कौशल किशोर मोहनलालगंज से सांसद हैं। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिजनों ने शव को गोसाईगंज के पास सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आरोप है कि भानु की हत्या की गई है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे सांसद ने लोगों को शांत कराया।


गोसाईगंज के मंगहुआ गांव निवासी भानु प्रताप सिंह बुधवार को अपने कुछ साथियों के साथ रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित रंजीत खेड़ा गूढ़ा गांव गए थे। गाड़ी चालक शिवलाल थाना गोसाईगंज निवासी रामफेर (25) चला रहा था। देर रात वापस आते समय शिवगढ़ क्षेत्र के ही रानीखेड़ा गांव के पास कार-ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में रामफेर और भानु घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल भानु को शिवगढ़ सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया।


इसके बाद ग्रामीण और परिजनों ने थाने के पास शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे लंबा जाम लग गया। जानकारी पाकर सांसद कौशल किशोर प्रदर्शन कर रहे लोगों के पास पहुंचे और समझा-बुझाकर उन्हें उन्हें शांत कराया। उधर, शिवगढ़ थानाध्यक्ष अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जाएगी।