अमेठी, एबीपी गंगा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में मेडिकल कॉलेज बनाने का सपना पूरा हो गया है। दरअसल, अमेठी के तिलोई के एमसीएच विंग को 200 बेड का रेफरल अस्पताल का दर्जा दे दिया गया है। इसके साथ ही तिलोई में नए मेडिकल कॉलेज के स्थापना को भी केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है।
अमेठी में नए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सरकार की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को एक प्रस्ताव भी भेजा गया था। इस प्रस्ताव पर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी। इस फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम योगी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अमेठी में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता हेतु मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देती हूं। अमेठी के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव सहयोग प्रदान करने के लिए मैं केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूं।"
पिछले तीन सालों में स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कई काम किए हैं। जिनमें मेडिकल के लिए किए गए काम प्रमुख हैं।