मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या, पुलिस को नहीं मिला हत्यारों का सुराग
गोरखपुर में मेडिकल स्टोर चलाने वाले राम आसरे मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उन्हें उस वक्त निशाना बनाया, जब वो मेडिकल स्टोर बंद करके घर लौट रहे थे. पुलिस को अब तक बदमाशों का सुराग नहीं मिला है.
गोरखपुर: सीएम सिटी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात गोरखपुर के ग्रामीण इलाके में बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने जांच पड़ताल की. ग्रामीण इलाका होने की वजह से बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस प्रॉपर्टी विवाद और रुपए के लेन-देन को केन्द्र में रखकर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के भैंसहा बल्ली चौराहे पर 19 जनवरी की रात करीब पौने आठ बजे मेडिकल स्टोर चलाने वाले राम आसरे मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने उन्हें उस वक्त निशाना बनाया, जब वो मेडिकल स्टोर बंद करके घर लौट रहे थे. राहगीरों ने उन्हें दुर्घटना में घायल समझकर सड़क पर पड़े देखा, तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की, तो आनन-फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया. यहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बदमाशों ने राम आसरे मौर्य को सिर और सीने में कुल पांच गोलियां मारी थीं.
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद राम आसरे मौर्य के भाई सरवन कुमार मौर्य ने बताया कि वे घर पर थे. उन्हें गोली मारने की सूचना मिली. वे मौके पर पहुंचे तो पुलिसवाले अस्पताल लेकर चले आए थे. वे यहां पर पहुंचे तो पता चला कि उन्हें पांच गोली मारी गई है. उन्होंने बताया कि भैंसहा में उनकी दुकान है. वे घर आ रहे थे तभी उन्हें गोली मार दी गई. उन्होंने बताया कि उनकी 10 एकड़ जमीन और रुपए के लेन-देन को लेकर कई लोगों से विवाद चल रहा था.
जल्द गिरफ्त होंगे बदमाश पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि 8 बजे के आसपास गोली चलने की सूचना मिली. मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए. उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राम आसरे के छोटे भाई भी वहां पर पहुंचे. उनसे बातचीत की गई, जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है. ग्रामीण इलाके की घटना होने की वजह से हत्यारों का सीसीटीवी में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: