Shamli CHC: चिकित्सा अधीक्षक हठधर्मिता में नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक को नहीं दें रहे हैं कैराना सीएचसी का चार्ज, बढ़ा बवाल
Shamli News: एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी चिकित्सा अधीक्षक डॉ भानु प्रकाश ने सीएमओ (CMO) के आदेश को दरकिनार कर नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजेंद्र कुमार (Dr Vijender Kumar) को चार्ज नहीं सौंपा है.
Shamli CHC Medical Superintendent Charge: एक सप्ताह पहले चिकित्सा अधीक्षक (Medical Superintendent) का तबादला (Transfer) कर दिया गया था. उनके स्थान पर नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक की तैनाती की गई थी. लेकिन, सीएमओ (CMO) के आदेशों को दरकिनार कर चिकित्सा अधीक्षक द्वारा हठधर्मिता के चलते नए चिकित्सा अधीक्षक को सीएचसी (CHC) का चार्ज नहीं दिया गया. जिस कारण बिना चिकित्सा अधीक्षक के ही सीएचसी चल रही है और मरीजों (Patients) को भी परेशानी भी झेलनी पड़ रही है.
की गई थी अभद्रता
पिछले दिनों कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ भानु प्रकाश ने महिला आशाओं द्वारा मानदेय की मांग करने पर उनके साथ अभद्रता की थी. वहीं, ब्लॉक स्तर पर चल रहें राष्ट्रीय कार्यक्रमों में चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कोई विशेष रुचि ना रखने के कारण असंतोष की स्थिति को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय अग्रवाल ने गत 28 सितंबर को चिकित्सा अधीक्षक डॉ भानु प्रकाश को सीएमओ कार्यालय में अटैच कर दिया था.
परेशान हैं मरीज
नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक कैराना डॉ विजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनात करने के आदेश जारी कर दिए थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा अधीक्षक का पद का समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यभार नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजेंद्र कुमार को सौंपने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी चिकित्सा अधीक्षक डॉ भानु प्रकाश द्वारा सीएमओ के आदेशों को दरकिनार कर नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजेंद्र कुमार को चार्ज नहीं सौंपा गया, जिस कारण चिकित्सा अधीक्षक की कुर्सी खाली पड़ी हुई हैं. वहीं, बिना चिकित्सा अधीक्षक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा हैं. मरीजों का कहना है कि उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Char Dham Yatra: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, चार धाम के लिए यात्रियों की संख्या से रोक हटी
PM मोदी के यूपी दौरे पर प्रियंका गांधी की अपील- 'प्रधानमंत्री जी लखीमपुर आइए'