कासगंज: उत्तर प्रदेश में भले ही सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने की लाख कोशिश कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई दे रही है. ताजा मामला कासगंज जिले का है. यहां लापरवाह अस्पताल स्टाफ ने गरीब मरीजों को बांटने के लिए आई लाखों रुपये कीमत की दवा तालाब के किनारे फेंक दी. मामले में अधिकारी ने जांच की बात कही है.
दवा को तलाब के किनारे फेंक दिया
जानकारी के मुताबिक कासगंज जिले का ढोलना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अत्यंत पिछड़े इलाकों में शुमार है. यहां आधी से ज्यादी आबादी गरीब है. गरीब मरीजों को दवा बाहर से ना खरीदनी पड़े इसके लिए सरकार की तरफ से उन्हें दवा मुफ्त उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन लापरवाह डॉक्टरों ने उन्हें बंटवाने के बजाय दवा को तालाब के किनारे फेंक दिया है.
मांगा गया है जवाब
वहीं, अस्पताल में मरीजों को लगातार दवा बाहर से लिखे जाने की शिकायत रहती है. सीएमओ डॉ अनिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोमवार शाम फोन पर सूचना मिली थी कि ढोलना तालाब के किनारे दवा पड़ी है. इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: