Lok Sabha Election 2024: 'किसानों का अपमान करने वाली मीनाक्षी लेखी की टिकट कटी', RLD नेता का दावा
UP News: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की हैं. जिसमें सांसद मीनाक्षी लेखी का नाम हैं. इस पर आरएलडी नेता ने कहा किसानों का अपमान करने वाली मीनाक्षी लेखी कि टिकट कटा.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं. बीजेपी ने कुल 195 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. वहीं यूपी में कुल 51 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई हैं. दिल्ली में कुल 7 लोकसभा सीटों में बीजेपी ने 5 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कई नए उम्मीदवारों को भी जगह दी हैं.
बीजेपी ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में 5 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं. वहीं मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी का भी टिकट काटा गया हैं. मीनाक्षी नई दिल्ली लोकसभी सीट से वर्तमान में सासंद है. उनकी जगह बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है.
'क्या बोले RLD नेता रोहित अग्रवाल'
दिल्ली में 5 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हैं. इसमें मौजूदा सांसदों के टिकट भी काटे गए हैं. सांसद मीनाक्षी लेखी का भी टिकट काट दिया गया. जो वर्तमान में नई दिल्ली से सांसद हैं. वहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है. मीनाक्षी लेखी को टिकट नहीं मिलने पर आरएलडी नेता रोहित ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'किसानों का अपमान करने वाली मीनाक्षी लेखी का टिकट कटा'
क्या बोला था मीनाक्षी लेखी ने
मीनाक्षी लेखी ने 'किसान संसद' में एक मीडियाकर्मी पर हुए कथित हमले को लेकर कहा था कि ये आपराधिक कृत्य है. 'वे किसान नहीं, वे मवाली है. ये आपराधिक कृत्य है. ये शर्मनाक आपराधिक गतिविधियां थी. विपक्ष और किसान नेताओं ने मीनाक्षी के इस बयान पर जमकर हमला बोला था. किसान नेताओं ने कहा था ये हमारा अपमान हैं. बाद में मीनाक्षी ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है. उन्होंने कहा कि मेरे किसानों से संबंधित बयानों से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं अपने शब्द को वापस लेती हूं.
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: टिकट मिलने के बाद सीएम योगी से मिलने पहुंचे BJP सांसद, गोरखनाथ मंदिर में टेका माथा, जताया आभार