Ayodhya News: घर पर पीएम मोदी ने जिस कप में पी चाय, मीरा मांझी ने उसे अपने मंदिर में रखा
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी ने अयोध्या में मीरा मांझी के आवास पर चाय पी थी. इसके बाद उनके परिवार के लिए एक चाय सेट, रंगों के साथ एक ड्राइंग बुक सहित अन्य तोहफे भी भेजे थे.

PM Modi Meera Manjhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों अयोध्या में मीरा मांझी नाम की महिला के घर जाकर चाय पी थी. जिस कप में पीएम मोदी ने चाय पी थी, उस कप को अच्छी तरह से धोकर मीरा ने अपने मंदिर में रख दिया है. पीएम मोदी ने मीरा मांझी को खत भी लिखा है और उनके परिवार के सदस्यों के लिए तोहफे भी भेजे.
पीएम मोदी बीती 30 दिसंबर को यूपी के अयोध्या के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला लाभार्थी मीरा मांझी के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके साथ चाय पी थी. मीरा मांझी उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं.
मीरा और उनके परिवार को दी नए साल की शुभकामनाएं
मीरा मांझी को पीएम मोदी ने खत में लिखा था कि उनका उज्ज्वला योजना का 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना महज एक संख्या नहीं है बल्कि यह देश के लोगों के बड़े सपनों और संकल्पों की पूर्ति से जुड़ा है. पीएम मोदी ने मीरा और उनके परिवार के सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं.
पीएम बोले- चाय पीकर बहुत खुशी हुई
पीएम मोदी ने दो जनवरी को लिखे अपने पत्र में कहा, ''भगवान राम की पवित्र नगरी अयोध्या में आपसे और आपके परिवार के सदस्यों से मिलकर और आपके द्वारा तैयार चाय पीकर बहुत खुशी हुई." उन्होंने कहा, "अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका साक्षात्कार देखा. आपके और आपके परिवार के सदस्यों के आत्मविश्वास और जिस सरल और आसान तरीके से आप सभी ने अपने अनुभव साझा किए, वह देखकर बहुत अच्छा लगा."
पीएम बीते शनिवार को अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के पास मांझी के घर गए थे. हवाई अड्डे, एक नए रेलवे स्टेशन और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए मंदिरों के शहर में गए मोदी अचानक उस महिला के घर पर रुके, जिसे उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी होने का गौरव प्राप्त हुआ. ये योजना मई 2016 में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों से संबंधित महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ें-
BHU मामले को लेकर सपा का जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

