मीरापुर में अखिलेश यादव पर बरसे जयंत चौधरी, रालोद मुखिया ने गंगा स्नान मेले का भी किया जिक्र
UP BY Election 2024: रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने मीरापुर में अपनी प्रत्याशी को जीत का सिंहासन दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी ही. सरकार की उपलब्धियां गिनाते-गिनाते जयंत अखिलेश की घेराबंदी करने लगे.
Meerapur By Election 2024: केंद्रीय राज्य मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी इस समय समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बेहद हमलावर नजर आ रहे हैं. ये पहला मौका है कि जब जयंत चौधरी ने अपनी हर जनसभा में अखिलेश यादव को घेरने और उनपर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ा. जयंत चौधरी अखिलेश यादव की घेराबंदी और उन्हें पटखनी देने के लिए सियासत के शब्दभेदी बाणों को चला रहें हैं.
पश्चिमी यूपी की जिस मीरापुर सीट को कभी जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन करके जीता था आज उसी मीरापुर में जयंत चौधरी अखिलेश यादव पर बरस पड़े. जयंत अब बीजेपी के साथ हैं और अखिलेश यादव से अलग रास्ते पर निकल पड़े हैं. मीरापुर में रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने गंगा स्नान मेले और चुनाव की नई तारीख को लेकर अखिलेश यादव को सुना डाला. ये पहला मौका है कि जब जयंत चौधरी अखिलेश यादव पर इतने आक्रामक नजर आ रहें हैं. मीरापुर के बेलडा, भोकलहेड़ी, जड़बड़ और नूनीखेड़ा में चार जनसभाएं की, लेकिन हर जनसभा में अखिलेश यादव निशाने पर थे.
जयंत चौधरी ने मीरापुर में अपनी प्रत्याशी मिथलेश पाल को जीत का सिंहासन दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी ही. सरकार की उपलब्धियां गिनाते गिनाते जयंत चौधरी अखिलेश की घेराबंदी करने लगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने ग्रामीण परंपरा का अपमान किया है, उन्होंने लोकतंत्र का अपमान किया है. सपा चाहती थी कि गंगा स्नान मेले के दौरान मतदान हो, क्या अखिलेश यादव को गंगा स्नान मेले के बारे में नहीं पता है, क्यों उन्होंने चुनाव की तारीख बढ़ने का विरोध किया, क्योंकि समाजवादी पार्टी नहीं चाहती है कि गांव की वोट पड़ें, ज्यादा वोट पड़ेंगी तो दिक्कत किसे होगी सबको पता है.
जयंत ने कहा कि बीजेपी और मैंने तारीख बढ़ाने की चिट्ठी लिखी, अखिलेश यादव ने नहीं लिखी और विरोध कर रहें है. जायदा वोट पड़ने से किसे नुकसान होगा सभी जानते हैं. जयंत ने कहा कि अखिलेश पश्चिमी यूपी के आएंगे इस पर सवाल जरूर पूछना.
जयंत जब तक बोले तब तक हाथ जोड़े खड़ी रहीं मिथलेश पाल
जयंत चौधरी मीरापुर विधानसभा के नूनीखेड़ा गांव में जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे तब रालोद बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश पाल हाथ जोड़कर जयंत चौधरी के बराबर में खड़ी रहीं. जयंत चौधरी ने कई बार मिथलेश पाल की तारीफ की, सरकार की उपलब्धियां गिनवाई, लेकिन मिथलेश पाल हाथ जोड़े ही खड़ी रहीं. जब जयंत चौधरी का भाषण खत्म हुआ तब मिथलेश पाल ने अपने हाथ खोले. लोग यही चर्चा कर रहे थे कि नेता हो तो ऐसी कि जो हमारे नेता के सम्मान में हाथ जोड़े ही खड़ी रहीं. एक बात और देखने वाली थी कि मंच पर बिजनौर सांसद चंदन चौहान भी कुर्सी पर बैठने के बजाय मंच के दूसरे छोर पर जयंत चौधरी के सामने खड़े रहे और जयंत ने कई बार चंदन चौहान की भी तारीफ की.
जयंत चौधरी बोले- 'एनडीए मजबूत है, मिथलेश पाल विधायक बनेंगी'
रालोद मुखिया और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने रालोद बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल को लेकर बड़ी बात कह डाली. कहने लगे एनडीए मजबूत है और मिथलेश पाल दोबारा विधायक बनेंगी. पहले भी बाय इलेक्शन में बीजेपी-रालोद का गठबंधन था तब भी मिथलेश पाल जीती थीं, इस बार फिर उपचुनाव है फिर मिथलेश पाल विधायक बनेंगी. मिथलेश पाल को राजनीति का काफी अनुभव है और वो घर-घर की कहानी जानती हैं.
यूपी पुलिस के पूर्व मुखिया का दावा उड़ा देगा सबकी नींद, खुद की नियुक्ति पर ही खड़े किए सवाल