Meerapur By Election: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर विवाद बढ़ गया है. सपा (समाजवादी पार्टी) की उम्मीदवार सुम्बुल राणा के समर्थन में बिना अनुमति के आयोजित एक जनसभा पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. इस सभा में शामिल 12 नामजद लोगों और 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए गए हैं.


यह जनसभा रामराज थाना क्षेत्र के चूहापुर फरीदपुर गांव में हुई थी. इस सभा का आयोजन सुम्बुल राणा के ससुर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख मुस्लिम नेता और पूर्व सांसद कादिर राणा ने किया था. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ यह सभा आयोजित की, लेकिन इसके लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. इस पर पुलिस ने नियमों का उल्लंघन मानते हुए कादिर राणा समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी.इस घटना के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान सभी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को नियमों का पालन करना होगा.


क्या बोले एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि पुलिस को कल शाम सूचना मिली थी कि चूहापुर फरीदपुर गांव में बिना अनुमति के सभा हो रही है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि सभा में कई गाड़ियां और लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. इस पर पुलिस ने आचार संहिता और अन्य नियमों के उल्लंघन के आधार पर रामराज थाने में मामला दर्ज किया. एफआईआर में 10-12 लोगों को नामजद किया गया है और 15-20 अन्य अज्ञात लोगों पर भी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.


ये भी पढ़ें: मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी? जब डीएम के सामने भड़क उठे राहुल गांधी