UP By Election: 'बेटे के IAS-PCS बनने के सपने...' 13 साल के बेटे की गिरफ्तारी पर भड़के AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा
UP Bypoll Election 2024: यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच मीरापुर से AIMIM प्रत्याशी अरशद राणा के बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अब अरशद राणा का बड़ा बयान सामने आया है.
Meerapur Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच विपक्षी दलों की तरफ से प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान पुलिस ने एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा के बेटे को हिरासत में ले लिया.
इस घटना के बाद मीरापुर से एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा का बड़ा बयान सामने आया है. एबीपी लाइव से बात करते हुए अरशद राणा कैमरे पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा सिर्फ 13 साल का है, मेरे बेटे के साथ बहुत ज्यादतियां की गई हैं. उसके साथ मारपीट की गई, लाठियां मारी और अभी तक नहीं छोड़ा है.
अरशद राणा ने लगाए गंभीर आरोप
एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा ने कहा कि वह सुबह में क्षेत्र के दौरे पर निकले थे, इस दौरान उन प्रशासन के जरिये लगातार अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 18 तारीख में हमारी रैली हुई थी, जिसमें एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आए थे. अरशद राणा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के आगमन पर मुजफ्फरनगर में जो रैली हुई, इतिहास में ऐसी रैली यहां पर कभी नहीं हुई है. इस रैली को देखकर योगी सरकार खौफ में हैं.
अरशद राणा ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, "मीरापुर सीट पर आज जो देखने को मिल रहा है, ऐसा पहले मुजफ्फरनगर में कभी नहीं देखने को मिला था." उन्होंने आगे कहा, "इससे पहले ऐसा मैंने सुना था कि रामपुर में ऐसा हुआ था, लेकिन रामपुर में इससे भी बदतर हालात हैं." अरशद राणा ने कहा कि मीरापुर में जब इसी तरह से करना था तो चुनाव कराने की जरुरत ही नहीं थी.
'मैं नहीं हटूंगा पीछे'
बेटे की गिरफ्तारी के सवाल पर भावुक होते हुए अरशद राणा ने कहा, "मेरा बेटा अभी 9वीं क्लास में है और उसकी उम्र महज 13 साल है. पुलिस ने उसको उठाया, उसके साथ जुल्म किया, मारपीट की." उन्होंने कहा, "देश और कौम के लिए ऐसे हजारों बेटे कुर्बान हैं. मैं कौम (राष्ट्र) के लिए निकल चुका हूं, मैं ने पीछे नहीं हटूंगा चाहे मुझे अपनी जान ही देनी पड़े. मैंने कभी पीछे हटना नहीं सीखा है."
'बीजेपी की बी टीम का खुलासा'
मीरापुर से एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा ने कहा, "आज की घटना के बाद समझ में आ गया होगा कि बीजेपी की बी टीम कौन है. एआईएमआईएम को जो बदनाम करने की साजिश थी, उसका खुलासा हो गया है."
अरशद राणा ने बताया कि आज उन्हें शिकायत मिली थी कि ककरौली में वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. इस पर मौके पर पहुंचकर शांतिपूर्वक कॉलेज के अंदर जाने लगे, इस दौरान मेरा बेटा बाहर रुक गया. उन्होंने बताया कि ड्राइवर के फोन करने पर बेटा उसके पास फोन पर बात करते हुए जा रहा था, इस दौरान पुलिस वाले ने रोक कर एकदम से उसे थप्पड़ मारा. आरोपी पुलिस वाले की ड्यूटी सिविल लाइंस में है.
'IAS-PCS बनने के ख्वाब को चोट पहुंची'
एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा ने कहा, "मेरे बेटे को पुलिस ने पकड़ने के बाद डंडे और कई थप्पड़ मारे." उन्होंने आरोप लगाया कि गाड़ी में बैठाने के बाद भी पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट और बदतमीजी की. 9वीं क्लास में पढ़ने वाले 13 साल के बच्चे को किस मानसिकता के तहत उत्पीड़न किया जा रहा है. अरशद राणा ने कहा,"मेरे बेटे के आईएएस पीसीएस बनने के ख्वाब को चोट पहुंचाई. इसके बावजूद हम इस तरह की कायराना कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: UP ByPolls में वोटर्स के बीच पुलिसकर्मी के पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल, अखिलेश बोले- सस्पेंड करिए इनको