Meerapur Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार पर सोमवार (18 नवंबर) शाम को ब्रेक लग जाएगा. इससे सभी सियासी दलों जोर-शोर से मतदाताओं को रिझाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में आज आजद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मीरापुर में रोड शो किया.
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर रोड शो के दौरान अपने संबोधन में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अंहकार में आ जाती है, इसलिए उसे सबक सिखाना जरुरी है.
'बीजेपी का अलायंस है बेमेल'
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे." उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी कड़ा मुकाबला करेगी और जीतेगी. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को उनके अलायंस के लोगों ने रिजेक्ट कर दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "महाराष्ट्र में इन नारों का कोई मतलब नहीं है, ये बेमेल अलायंस है. इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ के झांसे पर ध्यान न दें."
झांसी के एक अस्पताल में बीते दिनों एक अस्पताल में आग लगने से 10 मासूम बच्चों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर चंद्रेशखर आजा बीजेपी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "10 मांओं की कोख सूनी हो गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुत असंवेदनशील हैं." उन्होंने कहा, "चुनाव नजर आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनान को प्रदेश नजर नहीं आता है."
अखिलेश यादव पर लगाए ये आरोप
इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने सपा सुप्रीमों पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "अखिलेश यादव ने दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान किया." उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव ने जिस तरह से अलायंस चलाया है, ऐसे में ये ज्यादा नहीं चलने वाला है. कोई भी अलायंस बिना सहयोग के नहीं चलता."
सपा का नाम लिए बगैर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "बड़ा दिल दिखाने में उत्तर प्रदेश के नेता नाकाम रहे हैं. इसलिए सहयोगियों ने दूरी बना ली है." उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस नेता चुनाव में उतरते तो चैलेंज और बढ़ते."
'नहीं बन सकते बीजेपी के सहयोगी'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "कुदरत के आशीर्वाद से जो मिलेगा उस हिसाब से फैसला लेंगे, हम कभी बीजेपी अलायंस के सहयोगी नहीं बन सकते हैं." मीरापुर सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन के समर्थन में वे यहां पर रोड शो करने पहुंचे थे.
इस मौके पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "यूपी में रिजल्ट मन मुताबिक नहीं आया तो संघर्ष करेंगे. मेहनत करके अपनी कमियों को दूर करेंगे, सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे." उन्होंने कहा, "बहुजन समाज मेरे साथ खड़ा है. इसलिए चंद्रशेखर आजाद को घेरना आसान नहीं है."
ये भी पढ़ें: चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले अखिलेश यादव का अंतिम दांव, तस्वीर शेयर कर बोले- 'रहें सौ प्रतिशत सावधान'