UP ByPolls 2024 Results: उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में वोटिंग के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दारोगा पिस्टल लहराते हुए दिख रहा था. ये वीडियो मीरापुर विधानसभा के ककरौली का था. इस सीट पर शुरुआती रुझानों में सपा को झटका लगते दिख रहा है. मीरापुर सीट पर अभी एक राउंड की काउंटिंग हुई है जिसमें एनडीए की ओर से राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार मिथिलेश पाल आगे निकल गई है.
मुजफ्फरनगर की मीरापुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक मिथिलेश पाल 2555 वोटों से लीड कर रही है. दूसरे नंबर पर सुंबुल राणा और तीसरे नंबर पर बसपा बनी हुई है. मतगणना के बीच रालोद-बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल ने नतीजों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हम जीतेंगे चुनाव, मेरी धड़कन नहीं बढ़ी हुई है, दो बजे तक रिजल्ट आ जाएगा, 2009 में भी ढाई साल का मौका जनता ने दिया था, जनता ने वोट सपोर्ट दिया इसलिए जीतूंगी चुनाव, ये जनता का टिकट है.
अखिलेश यादव ने शेयर किया था वीडियो
मीरापुर सीट उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब यहां के ककरौली थाना क्षेत्र में दारोगा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पिस्टल लहराते हुए दिखाई दे रहा था. इस दौरान कुछ महिलाओं के साथ भी उसकी झड़प हो जाती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए मतदाताओं को वोटिंग से रोकने का आरोप लगाया था.
अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए चुनाव आयोग से दारोगा पर सस्पेंड किए जाने की मांग की और आरोप लगाया कि वो मतदाताओं को रिवॉल्वर से धमकाने की कोशिश कर रहा है उन्हें वोट डालने से रोक रहा है. सपा ने इस इस संबंध में चुनाव आयोग को एक चिट्ठी भी लिखी और मीरापुर के 52 बूथों पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दोबारा मतदान कराने की मांग की. सपा ने मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर चुनाव रद्द करने की माँग की है.