Meerut News: मेरठ में हनी ट्रैप के चलते सुसाइड करने वाले गगन के पिता के बयान ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया. गगन के पिता इसे आत्महत्या नहीं हत्या बता रहे हैं. वो सीधा आरोप लगा रहे हैं कि गगन के दोनों दोस्तों ने उसकी हत्या की है. गगन के दोनों दोस्तों के खिलाफ भी उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दे दी है.उन्होंने कहा कि मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता उसे साजिश के तहत मारा गया है.
दरअसल यह पूरा मामला मेरठ का है. जहां मेरठ के मेडिकल थाना इलाके में रहने वाले गगन तेवतिया ने भावनपुर इलाके के राली चौहान की ट्यूबवेल पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया. गगम कक्षा 12 वीं क्लास में पढ़ता था. उसका शव ट्यूबवेल पर ही पड़ा हुआ था. गगन के दो दोस्त भी साथ थे. जिनमें से एक भाग गया और दूसरे ने पुलिस को फोन किया था. सुसाइड की बात सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस ने बताया इसे हनी ट्रैप का मामला
पुलिस ने हनी ट्रैप की वजह से इस मामले को सुसाइड बताया है. जबकि गगन के पिता देवेंद्र तेवतिया इसे हत्या बता रहे हैं. उन्होंने दोनों दोस्तों की भूमिका संदिग्ध बताते हुए तहरीर दी है. लाश देखकर उसे हत्या बताने को गगन के पिता कई दावे कर रहे है. वो कहते है कि उनका बेटा गगन राइट हैंड था फिर लेफ्ट हैंड में तमंचा कैसे आया और लेफ्ट हैंड से क्यों सुसाइड किया. अगर गगन ने सुसाइड ही किया है तो फिर तमंचे का ट्रिगर उसकी उंगली में होता या तमंचा दूर गिरा होता. लेकिन तमंचा उसके हाथ के पास जिस तरीके से है. वो कत्ल करने के बाद रखा गया, सुसाइड में तमंचा हाथ के पास कैसे आया.
गगन के पिता ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
गगन के पिता चूंकि सीसीएसयू में कर्मचारी हैं इसलिए सीसीएसयू कर्मचारी संघ ने इस मामले में पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. ऑल टीचर्स एंड एम्पलाई एसोसिएशन के जिला उपाध्यक संजय तोमर का कहना है कि एक साथी का मौके से भागना हत्या की तरफ इशारा कर रहा है. उन्होंने एसएसपी मेरठ से इस मामले का राजफाश करने और निष्पक्ष जांच की मांग की है.
पुलिस खंगाल रही कॉल डिटेल
पुलिस इस मामले में गगन की कॉल डिटेल खंगाल रही है. इसी के साथ ही फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है. बैंक अकाउंट की डिटेल भी खंगाली जा रही है, जिससे ये तस्वीर साफ हो जाए कि गगन ने जो डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर किए वो कहां और किसका अकाउंट था. जिस लड़की को भी गगन ने आखिरी मैसेज किया इस लड़की से भी पुलिस पूछताछ करेगी. हालांकि एसपी देहात कलेश बहादुर का कहना है कि गगन ट्रैप का शिकार हो गया था और इसलिए उसने सुसाइड किया है. उनका कहना है कि बाकी बिंदुओं पर भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: आगरा में भीषण गर्मी में बढ़ी मटके की डिमांड, ताजनगरी में जगह-जगह लगी हैं दुकान