UP News: मेरठ (Meerut) के मवाना स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय (Kasturba Residential School) में पकौड़ी खाने से 15 छात्राएं बीमार (Girls fell ill) हो गईं. आनना-फानन में सभी को मनाना के सीएचएस में भर्ती कराया गया. इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया. हालांकि छात्रावास की वार्डन और अन्य अधिकारी गर्मी के कारण छात्राओं की हालत बिगड़ने का दावा कर रहे हैं.


स्कूल में रहती हैं 90 छात्राएं


 मवाना में तहसील रोड पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय स्थित है. जहां मेरठ जिले के विभिन्न इलाकों की लगभग 90 छात्राएं पढ़ती हैं. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह सभी छात्राओं को नाश्ते में चाय के साथ पकौड़ियां दी गई थीं जिन्हें खाने के कुछ देर बाद आधा दर्जन से अधिक छात्राओं को चक्कर आने लगे. इसी बीच कुछ छात्राओं को उल्टियां शुरू हो गईं.  छात्रावास के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. छात्रावास की वार्डन अन्य कर्मचारियों की मदद से 15 छात्राओं को लेकर मवाना सीएचसी पहुंचीं. जहां दो छात्राओं की हालत ज्यादा खराब देख उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. 


Uttarakhand: 'चहेतों को दी जा रही नौकरी', भर्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर कांग्रेस ने किया सचिवालय का घेराव


सुबह के नाश्ते का लिया गया सैंपल


बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया, ' अभी कुछ समय पहले मुझे सूचना मिली थी कि यहां पर कुछ बच्चियां बीमार हो गई हैं, मैं कस्तूरबा विद्यालय में भी गया था और बच्चियां सिर में दर्द की शिकायत बता रही हैं, वह शायद गर्मी की वजह से है और उन्हें यहां पीएससी में ले आए हैं. डॉक्टर की निगरानी में हैं, डॉक्टर ने बताया कि सभी ठीक हैं. ज्यादा दिक्कत नहीं है. एक बच्ची को ज्यादा परेशानी थी तो उसे रेफर कर दिया गया है. वहां से भी सूचना मिली है कि वह भी ठीक है. यहां इस वक्त 90 बच्चियां हैं जिनमें से 15 बच्चियों को परेशानी हुई है,  सुबह इन्होंने चाय-पकौड़ी का नाश्ता किया था उसका सैंपल भी हमने रख लिया है, अभी हमने फूड सेफ्टी वालों को भी बुलाया है, उसका भी सैंपल देंगे.'


ये भी पढ़ें -


Azamgarh News: अखिलेश यादव ने शेयर की 'धक्कामार एंबुलेंस' की पोस्ट तो एक्शन में आए डिप्टी सीएम, रिपोर्ट तलब