UP News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई (PFI) पर लगे प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में किसी को नफरत फैलाने की छूट नहीं हैं. अगर देश में कोई संस्था गैर-कानूनी काम करती है तो उसपर कानून के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए.  वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव पर बड़ा दावा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें मुकाबला बीजेपी और आप के बीच होगा.


कांग्रेस में हर शाख पर सिद्धू - संजय सिंह


कांग्रेस पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि उसे कमजोर करने के लिए अंदर के लिए लोग ही काफी हैं. इसके लिए बाहरी लोगों की जरूरत नहीं है. यहां हर शाख पर सिद्धू (नवजोत सिंह सिद्धू) बैठा है. संजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि इस बार मुकाबला बीजेपी और आप के बीच होगा. यह चुनाव अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी के बीच होगा. उन्होंने यहां तक कहा कि गुजरात चुनाव के बाद बड़ा परिवर्तन आएगा. 


Azamgarh News: 'पहले घर में लड़ लें, फिर BJP का मुकाबला करें', अखिलेश यादव के बयान पर निरहुआ का पलटवार


निकाय चुनाव में मजबूती से उतरेंगे - संजय सिंह


आप नेता संजय सिंह ने मेरठ में आज यह भी कहा कि यूपी में आम आदमी पार्टी नगर निकाय के चुनाव मज़बूती से लड़ेगी. संजय सिंह मेरठ में तीन दिनों से अनशन कर रहे आप कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे थे. अनशन में महंगाई को लेकर सरकार से हिसाब मांगा जा रहा था. संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरठ की क्रान्ति धरा पर पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष भाई सोमेंद्रर ढाका जी ने तीन दिवसीय अनशन करके महंगाई बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद की पश्चिम प्रांत के सभी साथियों को सफल आंदोलन की बधाई.'


ये भी पढे़ं -


India Gets New CDS: देश के दूसरे सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भी उत्तराखंड से, CM धामी ने दी बधाई