Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में जेल में चेकिंग के दौरान एक वकील को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, वकील की चप्पलों में से करीब 2400 नशे की गोलियां बरामद की गई है. अहम बात यह है कि यह वकील जिस कैदी से मिलने आया था उसकी चप्पलें भी वकील की चप्पलों की तरह ही दिखती हैं. वकील को गोलियां जेल के अंदर करने के लिए सिर्फ कैदी से चप्पल बदलनी थी.


दरअसल, यह मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार का है. यहां सुबह से लेकर शाम तक कैदियों से मिलने वालों की कतार लगी रहती है. वैसे तो जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामान ले जाना मना है, लेकिन जेल के अंदर नशे का सामान कैसे जाता है यह आपको बताते हैं. मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार से गिरफ्तार अनुज गुप्ता नाम के वकील को मेरठ के मेडिकल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं वकील अनुज गुप्ता पर आरोप यह है कि वह एक कैदी से मिलने जेल गए थे. मिलाई के समय अनुज गुप्ता ने जो चप्पले पहनी थी उसमें नशे की गोलियां भरी हुई थी. 


चप्पलों में अल्प्रेक्स की 2400 गोलियां
जानकारी के अनुसार अनुज गुप्ता जेल में नशे की गोलियों की तस्करी कर रहे थे. इसी आरोप में मेडिकल थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इन चप्पलों के अंदर नशे में इस्तेमाल की जाने वाली अल्प्रेक्स की 2400 गोलियां भरकर ले जाया गया था. वहीं जैसे ही अनुज गुप्ता कैदी से मिलते तो वह और कैदी आपस में चप्पल बदल लेते और नशे की गोलियां जेल के भीतर पहुंच जाती थी. अनुज गुप्ता पिछले काफी समय से आते हैं और शायद चप्पल बदल कर नशे की गोलियों की तस्करी करते हैं, लेकिन आज चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध चप्पलों को पकड़ लिया. इसके बाद तलाशी ली गई तो हकीकत बेपर्दा हो गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी कर ली है.


Shahjahanpur News: बलात्कार और हत्या के दोषी राम रहीम कर रहा था सत्संग, विहिप कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा