मेरठ: मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक थाना ब्रहमपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिल्ली की तरफ से दो गाड़ियां आ रही हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना के आधार पर ब्रहमपुरी पुलिस, मोहद्दीनपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान दिल्ली की तरफ से दो संदिग्ध गाड़ियां आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया. लेकिन गाडी में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढाने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस से बचकर भाग रही एक गाड़ी पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुये दूसरी स्विफ्ट गाड़ी से भाग निकले.


पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल


वहीं पुलिस ने भी बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया और बिजली बम्बा बाईपास पर बदमाशों की कार की घेराबन्दी कर ली गई. इधर पुलिस द्वारा घेराबन्दी करने पर कार मे बैठे बदमाशों ने पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा के तहत कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो शातिर बदमाश साकिब और मौ. सायम घायल हो गए. हालांकि 2 अन्य बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने में कामयाब रहे.


गिरफ्तार बदमाश शातिर वाहन चोर हैं


पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से अवैध असलहा और चोरी की स्विफ्ट कार बरामद की है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश वाहन चोर हैं और इनके खिलाफ मेरठ और गाजियाबाद व दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि, साकिब उर्फ गद्दू थाना ब्रहमपुरी मेरठ, थाना लिसाडी गेट तथा नोएडा से वांछित है. फिलहाल पुलिस ने दोनो घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.


ये भी पढ़ें


प्याज़ की बढ़ती कीमतों पर एक्शन में सीएम योगी, जमाखोरी पर सख्ती और भंडारण सीमा तय करने के दिए निर्देश


बिहार चुनाव: मतदान खत्म होते ही BJP और LJP के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, जानें- क्या है पूरा मामला?