Meerut News: 25 हजार का इनामी गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था गोवा, घर के विवाद में बरसाई थी गोलियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP News: मेरठ में मकान के विवाद में गोलियां बरसाने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश गोवा से गिरफ्तार. आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा में मौज मस्ती कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मेरठ ले आई है.
Meerut News: मेरठ में मकान के विवाद में गोलियां बरसाने वाला 25 हजार का इनामी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा घूम रहा था.पुलिस उसे मेरठ और आसपास तलाश रही थी, लेकिन उसकी लोकेशन गोवा मिल गई.इसके बाद पुलिस टीम गोवा रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर मेरठ ले आई.पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे भी किए हैं. सोशल मीडिया पर गोलियां चलाने की वीडियो वायरल होने के बाद उसका नाम सामने आया था.
दरअसल पूरा मामला नौचंदी थाना इलाके के शास्त्रीनगर सेक्टर एक का है, जहां 21 सितंबर को सतेन्द्र नाम के शख्स के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी. इन वीडियों को देखकर लोग खौफ में थे कि आखिर कोई इस तरीके से भी खुलेआम सड़क पर गोलियां बरसा सकता है.इस मामले में नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू पंडित का नाम सामने आया था. नीरज शर्मा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था. पुलिस को उसकी तभी से तलाश थी. पुलिस को सर्विलांस टीम से उसकी लोकेशन गोवा मिली.
वारदात को अंजाम देने के बाद चला गया था गोवा
शास्त्री नगर सेक्टर-1 में गोलीबारी के मामले में सतेन्द्र ने अपने भाई शैलेन्द्र कुमार, बहन शैलेश, भाभी रितु, बहन सीमा, मां फूलवती, जनकराज और अक्षय समेत 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें पथराव और गोली चलाने वाले आरोपी की पहचान नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू पंडित के रूप में हुई थी.पुलिस को तभी से टिल्लू की तलाश थी. इस वारदात को अंजाम देकर वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा रह रहा था और मोबाइल फोन बंद कर लिया.
पुलिस लगातार उसकी खोजबीन में जुटी थी.पुलिस के हाथ एक नंबर लगा और जब पुलिस ने उसकी लोकेशन तलाशी तो वो गोवा के पणजी मिल रही थी.पुलिस को जब यकीन हो गया कि टिल्लू पणजी में है तो आईजी नचिकेता झा से परमिशन लेकर टीम पणजी के लिए रवाना हो गई और 25 हजार के इनामी टिल्लू पंडित को धर दबोचा.
दूर के प्रदेशों में सुरक्षित ठिकाना तलाश रहें हैं अपराधी
मेरठ में वारदात को अंजाम देना और उसके बाद यहां से दूर दराज के प्रदेशों में भाग जाना, ये मेरठ के बदमाशों का शगल बनता जा रहा है.मेरठ के शास्त्रीनगर में खुलेआम सड़क पर गोलियां चलाने वाला टिल्लू पंडित गोवा के पणजी से गिरफ्तार किया गया.वो वहां मौज मस्ती कर रहा था.इसी के साथ ही पल्लवपुरम थाना इलाके में दुल्हैडा चुंगी के पास बाइक लूट करने वाला इरफान भागकर कर्नाटक चला गया और वहां सैलून चला रहा था.उसे भी मेरठ पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया था.
दो आरोपी अभी भी हैं फरार
मामला बेहद गंभीर था.मेरठ में इस तरीके से सरेआम गोलियां चलाने का मामला सुर्खियां बना हुआ था.एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि नीरज शर्मा उर्फ टिल्लू पंडित पर 12 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.उसकी गिरफ्तारी गोवा के पणजी से हुई है.25-25 हजार रुपये के इनामी अमित मिरिंडा और जॉन अभी भी फरार है और जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में आयकर विभाग के रडार पर आए ये खास लोग, मांगा गया 16 साल की संपत्ति ब्योरा