Meerut Robbery News: मेरठ में कारगिल युद्ध के शहीद की वीर पत्नी बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गई. बदमाश महिला का हौसला देखकर भाग खड़े हुए, लेकिन फिर वापिस आए और महिला से पर्स लूटकर ले गए. बदमाशों ने इस वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया है. इस लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस पूरे प्रयास कर रही है, लेकिन जिस तरीके से बदमाश आए और लूट करके गए उसको लेकर लोगों में खौफ का माहौल है.


मामला मेरठ के देहात इलाके परीक्षितगढ़ का है. यहां राधा गार्डन कॉलोनी में वीर की पत्नी रजी देवी रहती हैं. उनके पति डबल सिंह बिष्ट कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे और शहादत के बाद सरकार की तरफ से पेट्रोल पंप आवंटित हुआ था. हर रोज की तरफ रजी देवी पेट्रोल पंप पर पूजा करने जा रही थीं. घर से पेट्रोल पंप की दूरी करीब 500 मीटर है.


मेरठ में महिला से 30 हजार की लूट


रजी  देवी ने बताया कि जब वो पेट्रोल पंप के करीब पहुंची तो बाइक सवार बदमाश उनसे लूट करने लगे, तो उन्होंने बदमाशों से लोहा ले लिया. वो बदमाशों से डरी नहीं और भिड़ गईं. बदमाशों ने गले पर झपट्टा मारा तो भी वो नहीं डरी. वीर नारी का ऐसा हौंसला देखकर बदमाश भाग निकले, लेकिन कुछ ही दूरी पर जाकर फिर वापिस लौटे और तमंचे के बल पर उनसे पर्स लूट लिया, जिसमें करीब 30 हजार रूपये रखे थे.


हेलमेट लगाकर आए थे दोनों बाइक सवार बदमाश


रजी देवी से लूट करने वाले दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था. एक बदमाश बाइक चला रहा था और दूसरा पीछे बैठा था. पीछे वाले बदमाश ने लूट की और फिर आगे वाला बदमाश भी भिड़ गया. बदमाश लूट करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. चूंकि बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए वो बदमाशों की शक्ल नहीं देख पाईं. जिस वक्त लूट हुई उस वक्त कुछ लोग भी पास ही थे और वो बदमाशों की तरफ भागे भी, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. इस लूट की वारदात से परीक्षितगढ़ इलाके में लोगों में गुस्सा है कि दिनदहाडे बदमाश खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर चले गए.


सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तारी में जुटी पुलिस


परीक्षितगढ़ में कारगिल युद्ध के शहीद की वीर नारी से कल सुबह लूट करके भागते बदमाश पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. बदमाशों का आना, वहां पर चक्कर लगाना, एक बार लूट में विफल होकर वापिस चले जाना और फिर लूट करने के लिए दोबारा आना बदमाशों की ये पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने इसी सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. जिस तरीके से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया उससे साफ जाहिर हो जाता है कि बदमाशों ने रेकी की होगी और उसके बाद पूरी प्लानिंग से लूट की घटना को अंजाम दिया.


जल्द पकड़े जाएंगे बदमाश-एसपी देहात


मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं और पुलिस को कुछ क्लू भी मिल गया है. सीसीटीवी में कैद बदमाशों की फुटेज भी पुलिस ने कई जगह भेजी और कद काठी के हिसाब और बाइक से बदमाशों के बारे में कई जानकारियां पुलिस को मिल गई है. एसपी देहात का कहना है कि 30 लाख की लूट हुई है और जल्द लुटेरे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के नाम पर बरेली में वसूली, मुकदमा दर्ज