Meerut News: एशिया के सबसे बड़े हाथ से कारिगरी में नंबर वन बाजार सर्राफा बाजार के व्यापारियों को बंगाली कारीगर चूना लगा रहें हैं. बंगाल के साथ-साथ अन्य जगह के कारीगर भी सोना लेकर भाग रहे हैं. आलम ये हो गया है कि स्वर्ण नगरी की चमक पर ये कारीगर ग्रहण लगा रहे हैं. मामला इतना बढ़ गया कि मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मेरठ के एसएसपी से मांग कर डाली साहब सख्त एक्शन ले लो नहीं तो सर्राफा कारोबार चौपट हो जाएगा, बाजार बंद कर देंगे.
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने अपने बाजार बंद करके सुबह मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा से मुलाकात की. 50 से ज्यादा बड़े सर्राफा कारोबारी एसएसपी से मिलने पहुंचे थे. एसएसपी को अब तक की हुई घटनाओं की पूरी लिस्ट सौंपी. 20 करोड़ के सोने की लूट और ठगी का हिसाब भी दिया. किसी तारीख में घटना हुआ उसका भी पूरा जिक्र किया. बोले कुछ मामलों में पुलिस सही से कार्रवाई नहीं कर रही है, सर्राफा कारोबारी इसको लेकर बेहद परेशान हैं, कि उनकी खून पसीने की कमाई को कारीगर उड़ा कर ले जा रहें हैं.
बंगाल से हमारा पांच करोड़ का सोना मंगा दो साहब
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल सराफा कारोबारियों के साथ हुई लूट, ठगी की घटनाओं को लेकर बेहद आहत दिखे. बोले, घटनाएं बढ़ रहीं हैं मेरठ पुलिस यदि पश्चिम बंगाल में कार्रवाई करने के लिए जाती है तो वहां की पुलिस सहयोग ही नहीं करती है, बंगाली कारीगरों के कारगुजारियों पर पर्दा डालती है, जिसकी वजह से मेरठ पुलिस निराश होकर आ जाती है. बोले, साहब बंगाली कारीगर अब तक एक एक करके पांच करोड़ का सोना लेकर भाग चुके हैं. पश्चिम बंगाल भारत में ही तो, अब वहां सेना लगाओ या कोई अन्य फोर्स लेकिन हमारा सोना तो दिलवा दो.
सर्राफा कारोबारियों ने आईओ पर लगाया आरोप
मेरठ के सर्राफा कारोबारियों ने टीपी नगर इलाके में पिछले साल मई में हुई घटना का जिक्र किया और काफी नाराजगी भी जताई. बोले, सर्राफा कारोबारी हैं अजय जैन और अर्चित जैन. दो किलो सोना जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड रूपये बैठती है एजेंट ला रहा था और किसी क्रिमनल से सेटिंग कर ली. अब तक भी सोना बरामद नहीं किया गया. सर्राफा कारोबारियों ने इस केस के आईओ पर भी सवाल खड़ा कर दिया कि उन्होंने सेटिंग कर ली. इसलिए सब कुछ जानकारी में होने के बावजूद सोना बरामद नहीं किया.
एसएसपी से आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए व्यापारी
सर्राफ कारोबारियो ने बताया कि एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने तमाम सर्राफा कारोबारियों की बात को बड़ी गहनता से सुना और आश्वासन दिया है कि इन घटनाओं के सफल आवरण के लिए पूरी कोशिश की जाएगी और इसमें हम सख्त एक्शन भी लेंगे. इसके बाद सर्राफा कारोबारी शांत हो गए और सर्राफा बाजार जाकर खोल दिया. हालांकि सर्राफा कारोबारियों ने ये भी चेतावनी दे डाली है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो फिर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामलों पर आज सुनवाई, तहखाने की मरम्मत से नमाजियों की एंट्री रोकने पर कोर्ट में बहस