Meerut Crime News: मेरठ में 8 साल के बच्चे का पहले अपरहण फिर बेरहमी से हत्या, घर से 500 मीटर दूर गड्ढे में मिला शव
मेरठ में 8 साल के बच्चे की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बच्चे का शव उसके घर से 500 मीटर दूर जमीन में दबा हुआ मिला. परिजनों के आरोप पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
Meerut Crime News: मेरठ में 8 साल के बच्चे की हत्या ने सनसनी फैला दी है. बच्चे का पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. बच्चे का शव मिट्टी में दबा हुआ मिला है. बच्चे के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस परिजनों के तहरीर के आधार पर पड़ोसी सुमित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है.
मेरठ के टीपी नगर थाना इलाके की शिवपुरम मलियाना कॉलोनी के रहने वाले निर्दोष मजदूरी करते हैं. उनका छोटा बेटा बंसी उर्फ राम मंगलवार रात को घर के बाहर से लापता हो गया. परिजनों ने थाने में भी सूचना दी और पुलिस भी तलाश में जुट गई. आज सुबह बंसी का शव घर से 500 मीटर की दूरी पर एक प्लॉट के गड्ढे में मिला. ये देखकर परिजनों की चीख निकल गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पड़ोस के ही रहने वाले सुमित पर हत्या का आरोप लगाया है. बंसी के पिता निर्दोष का कहना है कि कुछ महीने पहले सुमित उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर ले गया था.
बच्चे के शव पर चोट के निशान
जिस आठ साल के बच्चे बंसी की हत्या की गई. उसकी लाश पर चोट के निशान हैं. लाश को देखकर लग रहा है कि पहले बच्चे की पिटाई की गई और फिर गला दबाकर हत्या की गई. ऐसी आशंका पुलिस जता रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की. बंसी का शव मिलने से इलाके में दहशत है और लोग डरे और सहमे हैं. बंसी को परिजनों ने काफी ढूंढा लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बेटे की हत्या हो गई है और लाश भी घर से 500 मीटर दूरी पर मिली.
पुलिस ने जांच के लिए गठित की टीम
बच्चे बंसी की हत्या के मामले में पुलिस ने परिजनों के आरोपों के बाद सुमित को हिरासत में ले लिया है. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस हत्याकांड का राजफाश करने के लिए कई टीम गठित कर दी गई हैं और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा. बच्चे के शव को देखकर लग रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. उनका कहना है जिसने भी घटना को अंजाम दिया उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET का पेपर लीक! छात्रों ने किया पथराव, जमकर बवाल