Meerut News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे. उन्होंने लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मेरठ में कोविड संबंधी चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया और प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है. 28 करोड़ से ज्यादा टीका लगा. ऑक्सीजन के मामले में भारत आत्मनिर्भर है. आज ज्यादातर जिले में ऑक्सीजन प्लांट है.


सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अबतक 25 करोड़ 53 लाख वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें 99 फीसदी लोगों को पहली डोज लग गई है. वहीं, 69 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग गई है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा. हम जीवन और जीविका को जन जन तक पहुंचाने के प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र को जन जन तक पहुंचाने में सफल होंगे.



उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अभी कम नहीं हुई है. ऐसे में  स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने के अभी कोई आसार नहीं हैं. बता दें कि पहले प्रदेश सरकार ने 30 जनवरी तक शैक्षणिक संस्थान बंद किए थे लेकिन अब अवधि बढ़ाकर 6 फरवरी कर दी गई है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: मेरठ में स्वतंत्र देव सिंह बोले- कुर्ता फैलाकर वोट की भीख मांगता हूं ताकि...


Weather Update: यूपी और हरियाणा में अगले 24 घंटे में कोल्ड डे तो दिल्ली में भी पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड, कोहरे का भी दिखेगा प्रकोप