UP News: मेरठ (Meerut) में लोगों को पैसे दोगुनी करने का लालच देकर कागज की गड्डियां (Paper Packs) लौटाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यह गिरोह इतना शातिर था गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाता था और अंदर उसी के साइज के कागज के टुकड़े होते थे. पुलिस ने 53 लाख रुपये की कीमत गड्डियां बरामद की हैं. पुलिस ने छह लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है.
अब तक 20 लोगों को चूना लगा चुका है गैंग
मेरठ एसओजी और गंगानगर थाना पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पैसे दोगुने करने का लालच देकर लोगों को कागज के टुकड़े थमा रहा था. दरअसल, गिरोह 500 और 200 रुपए की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाता था जबकि बीच में नोट के साइज के कागज के टुकड़े होते थे. बताया जा रहा है कि अब तक 20 लोगों को यह गैंग चूना लगा चुका है.
ऐसे चल रहा था ठगी का पूरा खेल
पुलिस लाइन में एसपी क्राइम अनित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अब तक 20 लोगों के साथ ठगी की गई है. इन लोगों को नकली नोट दिए गए थे. उन्होंने मार्केट में उन नोटों को चलाया तो किसी के पकड़ में नहीं आया. इस वजह से वे इस ठगी के चंगुल में फंस गए. इस मामले में एक होमगार्ड और उसके भाई का नाम सामने आया है जो लोगों को पैसा दोगुना होने का लालच देते थे. इस गिरोह को चलाने वाले मोहसिन, मेहताब, होमगार्ड सतेंद्र सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 4 बाइक, 53 लाख रुपए कीमत की गड्डियां, पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए है. इस गैंग का सरगना हिस्ट्रीशीटर ईसा फरार है. बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्यों ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर हाजी परवेज से यह काम सीखा था.
ये भी पढ़ें -
Azam Khan News: सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, यूपी सरकार की मांग ठुकराई